19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की नई सरकार से राजस्थान भवन बनाने की मांग करेंगे प्रवासी

हुब्बल्ली में बने संपर्क केन्द्र ताकि प्रवासियों का काम हो आसान राजस्थान में बनाएं निवेश का वातावरण, प्रवासियों को मिले प्राथमिकता

2 min read
Google source verification
Rajasthan Bhawan

भंवरलाल आर्य हुब्बल्ली, राजस्थान के अराबा मूल के।

राजस्थान के लोग जहां भी गए अपनी मेहनत एवं ईमानदारी के बल पर राजस्थान का नाम सदैव आगे बढ़ाया है। बिजनस के क्षेत्र में राजस्थानियों का कोई सानी नहीं हैं। राजस्थान के लोग जहां भी जाते हैं अपनी परम्पराओं एवं सभ्यताओं को सहेजते हुए आगे बढऩे के साथ ही स्थानीय लोगों के साथ भी घुल-मिल जाते हैं।
कर्नाटक में भी बड़ी संख्या में राजस्थान मूल के लोग निवास कर रहे हैं। हर साल राजस्थान से कर्नाटक आने का क्रम भी लगातार बना हुआ है। ऐसे में यह भी जरूरी हो जाता है कि उनका राजस्थान से संपर्क भी कायम रहे। प्रवासियों का मानना है कि राजस्थान से सीधे जुड़ाव के लिए कर्नाटक में संपर्क केन्द्र खोले जाने चाहिए जिसमें राजस्थान सरकार प्रवासियों की सहायता के लिए आगे आएं। इन केन्द्रों पर इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जहां प्रवासी किसी कार्य के लिए वहां संपर्क साध सकें। प्रवासियों का कहना है कि कर्नाटक का हुब्बल्ली एक वाणिज्यिक स्थल है। कर्नाटक के मध्य भाग में होने से यहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। ऐसे में हुब्बल्ली में भी संपर्क केन्द्र खोला जाना चाहिए। इसके साथ ही कर्नाटक में राजस्थान भवन भी बनाया जाना चाहिए। प्रवासी नई सरकार से इसकी मांग करेंगे। इससे प्रवासियों का सीधा जुड़ाव बना रह सकेगा। अन्य कई शहरों में ऐसे भवन बने हुए हैं। नई सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए।
औद्योगिक दृष्टि से बनाएं मजबूत
प्रवासियों का मानना है कि अब राजस्थान को मॉडल प्रदेश बनाने के साथ ही इंडस्ट्री में आगे ले जाने की दरकार है। इससे जहां पलायन कम होगा वहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। राजस्थान को औद्योगिक दृष्टि से मजबूत किया जाना चाहिए। मौजूदा समय में उद्योगों की कमी खलती है। ऐसे में लोगों को रोजगार नहीं मिलने से उन्हें अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है। गुजरात मॉडल की तरह राजस्थान में औद्योगिक निवेश की दिशा में काम किया जाना चाहिए। प्रवासियों का मानना है कि राजस्थान में पर्यटन की भी खूब संभावनाएं हैं। सरकार यदि प्रयास करें तो पर्यटन क्षेत्र को विश्व पटल पर चमकाया जा सकता है। पर्यटन से देश-विदेश के लोगों का राजस्थान आने से प्रदेश को फायदा मिलेगा। राजस्थान के कई शहरों में विदेशी पर्यटक पहले से बहुतायत में आ रहे हैं। पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देकर देशी-विदेशी पर्यटकों को राजस्थान आकर्षित किया जा सकता है। प्रवासियों की लिए रेल की सुविधा प्रोपर होनी चाहिए। राजस्थान से कर्नाटक के लिए प्रमुख शहरों से रोजाना रेल आवागमन होने से प्रवासियों को सुविधा मिल सकती है। इसके साथ ही हुब्बल्ली से जोधपुर एवं अहमदाबाद के लिए रोजाना विमान सेवा चालू की जानी चाहिए। यदि परिवहन सेवाएं अच्छी मिलने लगे तो प्रवासियों को राजस्थान आवाजाही में सुविधा मिल सकेगी।
...
राजस्थान सरकार बनाएं निवेश का वातावरण
राजस्थान के लोग जहां भी गए हैं, अपनी मेहनत के बल पर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कर्नाटक में बड़ी संख्या में राजस्थान मूल के लोग बिजनस कर रहे हैं। हुब्बल्ली राजस्थान का दूसरा व्यापारिक केन्द्र है। समूचे उत्तर कर्नाटक क्षेत्र का हुब्बल्ली से सीधा संपर्क है। हुब्बल्ली में यदि राजस्थान सरकार की ओर से ऐसा कोई संपर्क केन्द्र स्थापित किए जाएं जिसमें प्रवासी राजस्थान की समस्याओं एवं सुझावों के लिए अपनी बात रख सकें तो बेहतर होगा। राजस्थान सरकार को निवेश का वातावरण तैयार करना चाहिए। यदि राजस्थान सरकार पहल करती है तो निश्चित ही प्रवासी निवेश के लिए आगे आएंगे।
- भंवरलाल आर्य हुब्बल्ली, राजस्थान के अराबा मूल के।