18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुख्ता पुलिस बंदोबस्त में निकाली रैली

पुख्ता पुलिस बंदोबस्त में निकाली रैलीहुब्बल्ली

less than 1 minute read
Google source verification
पुख्ता पुलिस बंदोबस्त में निकाली रैली

पुख्ता पुलिस बंदोबस्त में निकाली रैली

पुख्ता पुलिस बंदोबस्त में निकाली रैली
हुब्बल्ली
सीएए और एनआरसी के विरोध में निकाली गई रैली व सभा के चलते शहर में पुख्ता पुलिस बंदोबस्त किया गया था। हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर समेत विभिन्न जिलों से पुलिस बलाई गई थी। नेहरु मैदान समेत संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई थी। बीएसअनएल कार्यालय, डाक कार्यालय, मिनी विधानसौधा, सरकारी कार्यालयों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा तथा प्रमुख सर्कलों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। दो पुलिस उपायुक्त, दो सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में विभिन्न दस्तों का गठन किया गया था। जुड़वां शहर के 18 पुलिस निरीक्षक, चार केएसआरपी की टुकडिय़ों, एक हजार सशस्त्र आरक्षण बल के जवानों तथा 400 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

यातायात प्रभावित

शहर के लैमिंगटन रोड पर निकाली गई रैली से बस यातायात पूरी तरह बंद किया गया था। इससे सीबीटी, रेलवे स्टेशन से पुराने बस स्टैण्ड के जरिए जाने वालों को काफी परेशानी हुई। पैदन ही जाना पड़ा। इक्का दुक्का ऑटोरिक्शा चल रहे थे, जो मनमाना किराया वसूलते नजर आए।