चुनाव में हारे रामुलु हमारे साथ बात नहीं करेंगे-सिद्धरामय्या ने कहाहुब्बल्ली-बागलकोट
हुब्बल्ली-बागलकोट
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व बादामी क्षेत्र के विधायक सिद्धरामय्या ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु हैं और वह हमारे साथ बात नहीं करेंगे।
जिले के केरूर में सरकारी हाईस्कूल के उद्घाटन समारोह में सिद्धरामय्या से लोगों ने सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी होने की बात बताई। इस पर सिद्धरामय्या ने कहा कि हमारे खिलाफ हार चुके श्रीरामुलु स्वास्थ्य मंत्री हैं। वह हमसे बात नहीं करते। चिकित्सकों को नियुक्त करने को लेकर उन्हें पत्र लिखा जाएगा।
विधानसभा चुनाव में सिद्धरामय्या ने मैसूरु के चामुंडेश्वरी क्षेत्र तथा बागलकोट के बादामी क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। चामुंडेश्वरी क्षेत्र में जदएस के जीटी देवेगौड़ा के खिलाफ हारे थे और बादामी में श्रीरामुलु के खिलाफ जीत हासिल की थी। मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने दो क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था लेकिन जीत सिर्फ चित्रदुर्ग के मोलकाल्मूरु क्षेत्र से हासिल की थी।
बचकाना बयानबाजी करते हैं रमेश
सिद्धरामय्या को भाजपा में लाएंगे कहकर अयोग्य विधायक रमेश जारकिहोली के बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सिध्दरामय्या ने कहा कि यह बचकाना बयान है। जिम्मेदारी होती तो इस प्रकार से बयानबाजी नहीं करते। राजनीति बचकानी नहीं करनी चाहिए। गंभीर तौर पर बात करना सीखना चाहिए।
बादामी के केरूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिध्दरामय्या ने कहा कि उनके जीवन का संघर्ष ही सांप्रदायिक ताकत के खिलाफ है। रमेश कौन है जिसे विचारधारा का पता ही नहीं है। राजनीतिक फलसफा पता नहीं है। कुछ भी पढ़ा नहीं, मनचाहे बयानबाजी कर रहे हैं।
क्या मल्लिकार्जुन खरगे दलित मुख्यमंत्री होंगे इस सवाल पर सिद्धरामय्या ने कहा कि कुछ भी फैसला लेना है तो पहले नतीजे आने चाहिए। इसके बाद आलाकमान क्या फैसला करेगा देखना है। अभी से चर्चा करना उचित नहीं है।
हमरे लिए आलाकमान है। हमें उपचुनाव में 10 सीट जीतनी चाहिए। भाजपा पांच सीट जीतेगी को 112 सीट होंगीं। इसलिए कांग्रेस दस, जद-एस को एक से दो सीट जीतनी ही चाहिए। तब इस बारे में चर्चा होगी। अभी नतीजे ही नहीं आए हैं अभी से चर्चा करेंगे तो कैसे चलेगा।
उपचुनाव में सिध्दरामय्या के अकेले पडऩे के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिध्दरामय्या ने कहा कि यह सब झूठ है। भाजपा प्रचार के लिए ऐसे बयान दे रही है। इन सबके लिए सिर खराब करने की जरूरत नहीं है। यह भाजपा का दुष्प्रचार है। लाखों कार्यकर्ता हमारे साथ हैं।
उपचुनाव के बाद ऑपरेशन कमल के बारे में सिध्दरामय्या ने कहा कि ऑपरेशन कमल करने का फैसला लिया तो लोग भाजपा को भगा-भगा कर मारेंगे। एचडी कुमारस्वामी तथा डीके शिवकुमार की मुलाकात के बारे में सिध्दरामय्या ने कहा कि क्या आला कमान ने मुलाकात करने को कहा है।