15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क के किनारे के अवैध भवनों को हटाएं

सड़क के किनारे के अवैध भवनों को हटाएं

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

May 25, 2023

सड़क के किनारे के अवैध भवनों को हटाएं

सड़क के किनारे के अवैध भवनों को हटाएं

हुब्बल्ली-धारवाड़
हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर निगम महापौर ईरेश अंचटगेरी ने सड़क के किनारे वाले अवैध भवनों को हटाने के निर्देश दिए।
वे धारवाड़ में गुरुवार को शहर के सुपर मार्केट में दुकानदारों तथा महा नगर निगम अधिकारियों की मांग पर सुपर मार्केट में स्थित 50 वर्ष पुराने नगर निगम के खस्ताहाल भवन की समीक्षा की।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आमजन तथा सुपर मार्केट के दुकानदारों को इस भवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचने के उद्देश्य से शीघ्र ही एसडीएम तकनीकी महा विद्यालय के तकनीकी समिति की ओर से भवन की हालत की समीक्षा करवाई जाएगी। यह भवन इस्तेमाल करने योग्य है या नहीं की रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क के किनारे अवैध रूप से निर्मित भवनों को हटाने के भी निर्देश जारी किए।
इसके बाद बारिश से क्षतिग्रस्त सुपर मार्केट के इलाकों का निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत करवाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर महा नगर निगम सहायक आयुक्त सबरद, नगर निगम अधिकारी आनंद कल्लोळकर, बिरादर, अमरनाथ, सुपर मार्केट के दुकानदार महांतेश पट्टणशेट्टी, उदय एंडिगेरी, अमित डोर्ले, हरिहर अनिल शिंदे आदि मौजूद थे।
......................................................