19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुबली

राज्य में रिवर्स गियर सरकार

विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में रिवर्स गियर की सरकार है। जनता को दी गई गारंटी और हमने जो जनहितैषी कानून बनाए हैं, उसके उलट सरकार बदला लेने को आगे आई है। लोगों को भी इसका असर पता चल रहा है।

Google source verification

पूर्व सीएम बोम्मई ने की आलोचना
हुब्बल्ली. विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में रिवर्स गियर की सरकार है। जनता को दी गई गारंटी और हमने जो जनहितैषी कानून बनाए हैं, उसके उलट सरकार बदला लेने को आगे आई है। लोगों को भी इसका असर पता चल रहा है।

शहर स्थित अपने आवास पर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा कि सत्ता में आने पर हम अपने दम पर सब कुछ बदल देंगे यह कहना अहंकार है। सभी जानते हैं कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। सत्ता उनके हाथ में है। वे क्या क्या करते हैं देखेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आम जनता के साथ अन्याय हुआ तो हम कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे।

मेंगलूरु में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, मामला दर्र्ज

कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद मेंगलूरु में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोम्मई ने कहा कि उन्हें पता था कि कांग्रेस प्रतिशोध की राजनीति करेगी। हमले के संबंध में पहले ही मामला दर्ज किया गया है, कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए।

मंत्री एमबी पाटिल के पीएसआई मामले को फिर से खोलने के बयान पर बोम्मई ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया पहले ही दे दी है।