18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Oct 12, 2023

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

इलकल (बागलकोट).
रोटरी क्लब के जिला असिस्टेंट गवर्नर चंद्रशेखर कटगेरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए शिक्षक की भूमिका अहम होती है। शिक्षकों को अपने अंदर का ज्ञान विद्यार्थियों को बांटने का कार्य करना चाहिए। विश्व में जितने भी महान हस्तियां हुए हैं वह अपने गुरु की शिक्षा की बदौलत ही सर्वश्रेष्ठ बन पाए हैं। यह बात उन्होंने यहां रोटरी क्लब इलकल तालुक इकाई की ओर से आयोजित शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पानी भरने के घड़े की तरह रहना चाहिए। जब कुंआ या तालाब से घड़े में पानी भरा जाता है तो घड़ा झूक जाता है और घड़े में से लोटे में डाला जाता है तब भी घडा झूक जाता है। इसी तरह शिक्षकों को नम्रता से ज्ञान प्राप्त करना चाहिए और नम्रता से ही ज्ञान को बांटना चाहिए।
रोटरी क्लब के रोटरी इंडिया साक्षरता मिशन के तहत श्रेष्ठ शिक्षकों को प्रदान की जाने वाला राष्ट्र निर्माण पुरस्कार यहां के शिक्षक अरूंधति मडीवाळर, इंदूमति पुराणीक, बसवराज तोटगेर तथा बसवराज नागगौड को देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पुरस्कृत शिक्षकों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए शिक्षा क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव बाबू राजोल्ली, कोषाध्यक्ष बसलिंगप्पा तोटद, चंद्रशेखर माळी, बसवराज गोटुर, परशुराम राज्जोल्ली, बसवराज यलट्टी, राजशेखर सिक्केरीमठ, शरणप्पा सज्जन, श्रीनिवास मारा, संगमेश सज्जन, रमेश अंगडी, शिक्षा विभाग अधिकारी मल्लिकार्जुन जालीहाळ आदि मौजूद थे।
....................................................