
रोटरी क्लब ऑफ हुबली विद्यानगर की ओर से नवीनीकरण कार्यों के उद्घाटन समारोह में मौजूद अतिथि।
गरीब एवं जरूरतमन्दों की सेवा के लिए रोटरी क्लब सदैव अग्रणी रहा है। एक इंसान होने के नाते किसी दूसरे इंसान की सेवा बहुत ही मुश्किल काम होता है। हम सेवा कर ही नहीं सकते, बस सहायक या मददगार होते हैं। सेवा एक अनुभव हैं जो हमें अपने कत्र्तव्यों के प्रति समर्पित करता है। रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने यह बात कही। रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कहा, समाज को समृद्ध बनाने में क्लब का योगदान सराहनीय रहा है। भविष्य में भी किसी भी तरह के सहयोग के लिए क्लब सदैव आगे रहेगा। रोटरी क्लब एक सेवाभागी क्लब है। रोटरी क्लब ने सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान कायम की है। नई पीढ़ी को संवारने में रोटरी क्लब उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। यह क्लब जो कार्य हाथ में लेता है, उसे पूर्ण करता है। जिसका जीता जागता उदाहरण पल्स पोलियो अभियान है। पोलियो वायरस को मिटाने के लिए जो कार्य क्लब ने किया वह सराहनीय है। विश्व में पोलियो जड़-मूल से उखाडऩे का कार्य रोटरी क्लब से ही संभव हो सका।
समाज कल्याण में लगातार प्रयासरत
रोटरी क्लब ऑफ हुबली विद्यानगर के अध्यक्ष आनन्द कुमार पटवा ने कहा, मानवता की सेवा ही रोटरी क्लब का मुख्य ध्येय भी है। समाज के कल्याण की दिशा में क्लब लगातार प्रयासरत है। समाज के हर सक्षम वर्ग को मानव कल्याण की दिशा में कार्य करने का बोध होना चाहिए। रोटरी क्लब ऑफ हुबली विद्यानगर ने गब्बुर जैन मंदिर के पास स्थित वीएमएमएमएसएसएस फिजिकली हैंडीकैप्ड बॉयज एंड गल्र्स रेजिडेन्सियल प्राइमरी एवं हाई स्कूल में सभा कक्ष-डाइनिंग हॉल एवं किचन का नवीनीकरण करवाया है। यहां नवीनीकरण कार्यों के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से नवीनीकरण कार्य पूरा किया गया है। पटवा ने कहा, रोटरी क्लब की ओर से समय-समय पर विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत स्कूल में बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभा कक्ष-डाइनिंग हॉल एवं किचन का नवीनीकरण करवाया गया है। पटवा ने कहा, क्लब ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी, उस पर मैंंने पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करने का प्रयास किया है।
विभिन्न प्रवासी संगठनों के पदाधिकारी थे मौजूद
रोटरी क्लब के जिला गवर्नर नासिर बोरसादवाला एवं सहायक गवर्नर बिनोय मोमाया ने उद्घाटन किया। रोटरी क्लब की जिला गर्वनर (नामित) अरूण भान्डारे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। नवीनीकरण कार्य में राजू ताराचन्द जैन मुम्बई, शांतिदेवी शेषमल जैन स्वास्तिक ग्रुप, लीलाबाई पारसमल पटवा प्रकाश एजेंसिज, प्रकाशचन्द प्यारेलाल भलगट चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली, विजयराज सुरेशकुमार अशोककुमार गांधी चेन्नई के साथ ही दयावन्ती देवी फूलचन्द भंडारी, तोबिएस कोलकर थोमस, दिशा मोहित तथा मोहनबाई पुखराज जैन का सहयोग रहा। रोटरी क्लब ऑफ हुबली विद्यानगर के सचिव प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, कम्युनिटी सर्विस निदेशक अरविन्द पाटिल, इवेन्ट चेयर बी. महेश एवं इवेन्ट को-चेयर डॉ. महिमा समेत अन्य पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रवासी समाज एवं संगठनों के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Published on:
04 Jul 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
