13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटरी क्लब में सीखे अनुभव जिंदगी के हर मोड़ पर कामयाब बनाने में मददगार

रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली साउथ का चार्टर दिवस समारोह

2 min read
Google source verification
rotary club of hubli south

rotary club of hubli south

हुब्बल्ली. रोटरी इंटरनेशनल समाज सेवा के लिये खड़ी की गई संस्था है। जो आज पूरे विश्व में हिमालय की तरह अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है। आपको यहां सिर्फ अपने आसपास ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को कुछ देने का अवसर मिलता है। खुद में हैप्पीनेस तो आता ही है, अपने इर्द गिर्द के लोगों को भी आप प्रभावित करते है। यहां केशवपुर में रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली साउथ के चार्टर दिवस समारोह में क्लब के सदस्यों ने यह बात कही। रोटरी क्लब के सदस्यों ने कहा कि यदि आपके हृदय में समाज की सेवा करने की प्रबल इच्छा है, तो आपके लिए रोटरी क्लब इसका बड़ा जरिया बन सकता है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष मोतीलाल जैन सिवाना ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यहां सेवा का अवसर पाकर आप गौरवान्वित महसूस करते हैं। यहां पर सीखे गए अनुभव आपको जिंदगी के हर मोड़ पर कामयाब बनाने के लिए मददगार साबित होते हैं। रोटरी क्लब में सिर्फ धन से ही नहीं बल्कि श्रम से भी सेवा करने का अवसर मिलता है। रोटरी क्लब के जिला सचिव दिनेश काले, सहायक गवर्नर अशोक पाटिल एवं रोटरी क्लब के इवेन्ट चेयरमैन नागराज हावनुर मंच पर मौजूद थे। अतिथियों ने पौधे को पानी पिलाकर समारोह की शुरुआत की। डा. गौतम जादये ने रोटरी क्लब के जिला गवर्नर प्रतिनिधि तथा श्रीनिवास बन्तानुर ने क्लब के सहायक गवर्नर का परिचय दिया। केतन माहेश्वरी ने क्लब के बारे में जानकारी दी।
सामाजिक सेवा कार्य में बंटाया हाथ
इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। अनिल जैन ने प्रोजेक्ट की घोषणा की। केतन माहेश्वरी ने एक साल के लिए एक बालिका की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की। अनिल जैन ने जयभारत प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए नोटबुकें वितरित की। विक्रम जैन मांडौत ने दो बालिकाओं को साइकिलें प्रदान करने की घोषणा की। प्रकाश हिरेमठ को वोकेशनल एक्सीलेन्स अवॉर्ड से नवाजा गया।
होनहार बच्चों का सम्मान
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों के होनहार बच्चों का सम्मान किया गया। प्रारम्भ में विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। रोटरी क्लब की सदस्य ज्योति नायक ने प्रार्थना प्रस्तुत की। रोटरी क्लब के सचिव अनिल पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन विक्रम जैन मांडौत एवं हिरेन चेड्डा ने किया।