20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साधना से तनाव रहित रहने का उपाय मिलता है

साधना से तनाव रहित रहने का उपाय मिलता है

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

May 27, 2023

साधना से तनाव रहित रहने का उपाय मिलता है

साधना से तनाव रहित रहने का उपाय मिलता है

गदग
श्री पाश्र्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के बेनर तले आयोति जय महावीर गृप की ओर से आयोजित युवक शिविर में आचार्य श्री महेन्द्र सागर सूरि ने कहा कि प्यारे युवकों हमारे इस भारत देश में साम्राज्य छिन जाने के बाद भी, मिट्टी के बर्तनों में खाना खाकर, जमीन पर सोकर, अपने घोडे की पीट पर बैठकर मुंह पर ताव देनेवाले महाराणा प्रताप के वंशज तनावग्रस्त हो सकते हैं। अपनी गुरील्ला वार पचास से औरंगज़ेब जैसे अहंकारी दुर्दान्त शासक को पूरे दक्षिण भारत में घूमाकर और बिजापुर में मरने के लिए छोड देने वाले छत्रपति शिवाजी के वंशज डीप्रश कैसे हो सकते है। तनाव से आपत्ति के समय में भी सुध बुध खोए बिना सहज रूप रहने का उपाय हमें ध्यान प्रार्थना सममता ओर क्षमा जैसे गुणों को पाकर और साधना से तनाव रहित रहने का उपाय मिलता है।
......................................................