
साधना से तनाव रहित रहने का उपाय मिलता है
गदग
श्री पाश्र्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के बेनर तले आयोति जय महावीर गृप की ओर से आयोजित युवक शिविर में आचार्य श्री महेन्द्र सागर सूरि ने कहा कि प्यारे युवकों हमारे इस भारत देश में साम्राज्य छिन जाने के बाद भी, मिट्टी के बर्तनों में खाना खाकर, जमीन पर सोकर, अपने घोडे की पीट पर बैठकर मुंह पर ताव देनेवाले महाराणा प्रताप के वंशज तनावग्रस्त हो सकते हैं। अपनी गुरील्ला वार पचास से औरंगज़ेब जैसे अहंकारी दुर्दान्त शासक को पूरे दक्षिण भारत में घूमाकर और बिजापुर में मरने के लिए छोड देने वाले छत्रपति शिवाजी के वंशज डीप्रश कैसे हो सकते है। तनाव से आपत्ति के समय में भी सुध बुध खोए बिना सहज रूप रहने का उपाय हमें ध्यान प्रार्थना सममता ओर क्षमा जैसे गुणों को पाकर और साधना से तनाव रहित रहने का उपाय मिलता है।
......................................................
Published on:
27 May 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
