
राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के जागो जनमत अभियान में हिस्सा लेती वासू पूज्य केसर सामायिक मंडल तथा वासू पूज्य संगीत मंडल की सदस्याएं।
अब मतदान के बाद जाएंगी पीहर
हुब्बल्ली प्रवासी राजस्थान के पाली मूल की सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला भंडारी ने कहा, देश के विकास के लिए हमारा मतदान में हिस्सा लेना जरूरी है। हम मतदान की महत्ता को समझें। खुद वोट देने के साथ ही औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। हमें इस धारणा को बदलने की जरूरत है कि हमारे एक वोट नहीं देने से क्या फर्क पड़ता है। एक-एक वोट अमूल्य है। इसलिए लोकतंत्र के इस पर्व में जरूर सहभागिता निभाएं। एक अच्छी सरकार के चयन में सहभागी बनें। वे रविवार को यहां हुब्बल्ली के केशवापुर में राजस्थान पत्रिका के मतदाता जागरुकता अभियान जागो जनमत में बोल रही थीं। वासू पूज्य केसर सामायिक मंडल तथा वासू पूज्य संगीत मंडल की संयुक्त मेजबानी में आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान में निर्मला भंडारी ने कहा कि वोट देने से ही समाज, क्षेत्र एवं देश का विकास संभव है। वोट की ताकत को हमें समझना होगा। हमें इस बात का संकल्प लेने की जरूरत है कि मतदान वाले दिन चाहे कितना ही जरूरी कार्य क्यों न हो, पहले मतदान करेंगे और बाद में दूसरा कार्य। निर्मला भंडारी ने कहा, मुझे भी अपने पीहर जाना था लेकिन अब मतदान के बाद जाउंगी। प्रारम्भ में राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के बारे में जानकारी दी।
मतदान के लिए बेटे अंशुल को मुम्बई से बुलाया
बालोतरा जिले की मोकलसर निवासी सुमन बाफना ने कहा, मैंने मेरे बड़े बेटे अंशुल बाफना को मुम्बई से मतदान के लिए हुब्बल्ली बुलाया है। छोटा बेटा हर्षिल बाफना बीबीए-एलएलबी के पांचवर्षीय पाठ्यक्रम में अभी दूसरे वर्ष में अध्ययनरत है। उसका भी बाहर ट्रिप था लेकिन मतदान के लिए उसके रोका। वह पहली बार मतदान कर रहा है। मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। पाली मूल की सोहिनी देवी भंडारी ने कहा, मैंने पचास साल पहले अपना पहला वोट दिया था। उसके बाद से तकरीबन हर बार मतदान में हिस्सा लिया है। मतदान से पहले हम परिवार के साथ मतदान को लेकर चर्चा भी करते हैं।
वोट देने अहमदाबाद से हुब्बल्ली आई
अहमदाबाद मूल की पायल सुराणा ने कहा, मेरा वोट हुब्बल्ली में लगता हैं। इसलिए मैं अहमदाबाद से वोट देने के लिए हुब्बल्ली आई हूं। हमें पांच साल में एक बार मतदान का मौका मिलता हैं, इसलिए मतदान जरूर करना चाहिए। जालोर जिले के आहोर मूल की बदामी देवी बन्दामूथा ने कहा, मैंने पहला वोट राजस्थान के आहोर में दिया था। उसके बाद से लगभग हर चुनाव में मतदान किया है। पाली जिले की बिजोवा निवासी मंजूला बेन राठौड़ ने कहा, मतदान जरूरी है और सभी को पहले मतदान करना चाहिए।
यशी शाह वोट देने चेन्नई से आई
सिरोही जिले के पाडीव मूल की शीतल शाह ने कहा, मतदान हमारा अधिकार है। एक-एक वोट की महत्ता है। मेरी बहू यशी शाह पहली बार मतदान करेंगी। वह वोट करने के लिए चेन्नई से हुब्बल्ली आई हैं। हम वोट की कीमत को समझें। दूसरों को भी मतदान की महत्ता के बारे में बताएं। सिरोही जिले की बरलूट निवासी हीराबेन जैन ने कहा, मैं चुनाव के दिन सुबह जल्दी जाकर मतदान करती हूं। सिरोही जिले की पोसालिया निवासी ललिता डूमावत ने कहा, मैंने 45 साल पहले राजस्थान में पहली बार मतदान किया था।
मतदान के लिए बेटी को बेंगलूरु से बुलाया
पाली जिले की सांडेराव निवासी साधना साकरिया ने कहा, मेरी बेटी मोक्षा शाह बेंगलूरु में फैशन कम्प्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही हैं लेकिन वह मतदान करने के लिए हुब्बल्ली आई है। मैंने उसे मतदान में जरूर हिस्सा लेने के लिए कहा है। देश के विकास के लिए हमारा मतदान में शामिल होना जरूरी है। सिरोही जिले की पाडीव मूल की कला बेन जैन ने कहा, खुद मतदान करने के साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिए कहें।
बेटे ने मां को मतदान के लिए किया प्रेरित
पाली की दयावन्ती भंडारी ने कहा, मैं मुम्बई जाने वाली थी लेकिन बेटे निर्मल भंडारी ने मतदान करने के बाद मुम्बई जाने के लिए कहा। अब यहां मतदान करने के बाद जाऊंगी। कालन्द्री निवासी न्यूमेरोलोजिस्ट गीता शाह ने कहा, मतदान में जरूर सभी को हिस्सा लेना चाहिए। मतदान हमारा अधिकार है। सिरोही जिले की पाडीव निवासी शांता बेन जैन ने कहा, मतदान जरूर करना चाहिए। सिरोही जिले के पोसालिया मूल की सरोज बेन डूमावत ने कहा, हमें पूरे परिवार के साथ मतदान में हिस्सा लेना चाहिए।
Published on:
05 May 2024 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
