12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समाजकंटकों ने ट्रेन को पहुंचाया नुकसान

समाजकंटकों ने ट्रेन को पहुंचाया नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Oct 31, 2021

समाजकंटकों ने ट्रेन को पहुंचाया नुकसान

समाजकंटकों ने ट्रेन को पहुंचाया नुकसान

समाजकंटकों ने ट्रेन को पहुंचाया नुकसान
हुब्बल्ली
भुवनेश्वर-केएसआर बेंगलूरु स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के वड्डरहल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से कुछ देर पहले कुछ समाजकंटकों ने पटरी पर पत्थर रख दिया। इससे ट्रेन को नुकसान पहुंचा, तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की। ट्रेन सुबह 9.54 बजे के बजाय 11.54 बजे प्लेटफार्म पर पहुंची। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने रेलवे अधिनियम 147 तथा 154 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर एक जने को हिरासत में लिया। इतना ही नहीं बीते सप्ताह हेब्बाल, बाणसवाडी, लेट्टिगोल्लहल्ली-हेब्बाल स्टेशन के बीच तथा चन्नसंद्र तथा तुमकूरु स्टेशन के पास भी पटरियों पर पथराव से संबंधित मामले दर्ज हुए हैं। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रधान प्रबंधक संजीव किशोर ने 28 अक्टूबर को कन्स्ट्रक्शन संस्थान तथा तीनों विभागों के साथ वीडियो संवाद कर खेद व्यक्त किया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस प्रकार की घटनाओं से संबंधित जानकारी रेलवे को दूरभाष क्रमांक 139 पर अवश्य दें। रेलवे जनता की संपत्ति है अत: इसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी सभी की है। रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के बारे में रिपोर्टिंग करने की जिम्मेदारी सभी की हैै।