25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकर्षण का केन्द्र बनी राम मंदिर की रेत की कलाकृति

आकर्षण का केन्द्र बनी राम मंदिर की रेत की कलाकृति

1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Jan 23, 2024

आकर्षण का केन्द्र बनी राम मंदिर की रेत की कलाकृति

आकर्षण का केन्द्र बनी राम मंदिर की रेत की कलाकृति

धारवाड़
शहर के संपिगे नगर मैदान में जनजागृति संघ की ओर से रामोत्सव मनाया गया। रामलला तथा राम मंदिर की प्रतिकृति का रेत में निर्माण किया गया जो विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा। लोगों ने इसकी पूजार्चना की।
वरिष्ठ कलाकार मंजुनाथ हिरेमठ ने रेत में अत्यंत सुदर तरीके से रामलला तथा राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई। कलाकार मंजुनाथ ने सुबह 6 बजे से शुरू हुई कला सेवा सुबह 11.30 बजे सम्पन्न हुई। पूजा कार्यक्रम को उप्पिनबेटगेरी के मुरुसाविरमठ के कुमार विरुपाक्ष महास्वामी ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुमार विरुपाक्ष महास्वामी ने कहा कि अयोध्या के राम जन्म भूमि में अद्भुत मंदिर निर्माण का सपना पांच शताब्धी के पश्चात साकार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का लोकार्पण किया है। इस मौके पर देश में खुशिया मनाई जा रही हैं। आदर्श पुरुष श्रीरामचन्द्र के शासन काल की ओर सबको कदम बढाने चाहिए।
संघ के अध्यक्ष बसवराज कोरवर ने कहा कि संघ की ओर से पिछले कई सालों से स्वामी विवेकानंद, रामजन्म भूमि की रेत की कलाकृति बनाकर पूजा करने की परम्परा को मनाते आए हैं। आज रामलला तथा राम मंदिर को रेत में बनाया गया। हमारे आचार-विचार, संस्कार तथा संस्कृति और परम्परा को हमारी आगे को पीढी को परिचित करने की जिम्मेदारी हम पर है।
इस अवसर पर जनजागृति संघ की ओर से कुमार विरुपाक्ष महास्वामी, कलाकार मंजुनाथ हिरेमठ तथा उनके बच्चे विनायक तथा कांतेश को सम्मानित किया गया।
शाम को राम मंदिर के रेत की कलाकृति के चौतरफा दीपोत्सव मनाया गया। बाद में अम्मिनभावी के शंक्रप्पा अमरशेट्टी और साथियों की ओर से राम भजन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष नागराज किरणगी, महा सचिव राघवेंद्र शेट्टी, सुमंगला कोरवर, बसवण्णेप्पा कमती, शिवाजी पवार, शंकर बसवरेड्डी, राजु पाटील, एस.आर. सण्णक्की, एम.डी. पाटील, आनंद पाटील, मल्लेश अंबिगेर, इरण्णा भंडारिमठ, सुशीला कांबळे, तुकाराम माणिकनवर आदि उपस्थित थे।
...........................................................