केपीसीसी कार्याध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा...राज्य की सभी 20 सींटें जीतने का लक्ष्यकांग्रेस पार्टी में नहीं कोई नाराजगीभाजपा लगा रही बेबुनियाद आरोप
हुब्बल्ली. केपीसीसी के कार्याध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य सलीम अहमद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया गया है, लोकसभा में हम ही जीतेंगे और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। हुब्बल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सलीम अहमद ने कहा कि कुछ दिन पहले बेंगलूरु में हुई कांग्रेस पार्टी समेत समान विचारधारा वाले दलों के इंडिया नेताओं की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, शीघ्र ही लोकसभा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कांग्रेस में कोई असंतोष नहीं है, बैठक में किसी ने असंतोष व्यक्त नहीं किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले महीने टिकट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जल्द से जल्द टिकट घोषित किया जाएगा और हम लोकसभा चुनाव में कम से कम 20 सीटें जीतेंगे।
अनावश्यक विवाद के कारण भाजपा को गंवानी पड़ी सत्ता
उडुपी कॉलेज मामले में भाजपा की एनआईए जांच की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सलीम अहमद ने कहा कि गृह मंत्री ने उडुपी कॉलेज मामले में पहले ही कार्रवाई की है। ऐसे अनावश्यक विवाद के कारण भाजपा ने सत्ता खोई है। अपनी सत्ता में हिजाब, हलाल कट जैसे मुद्दों के जरिए जनविरोधी सरकार चलाई। हम राज्य के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। राज्य के राजनीतिक इतिहास में बिना विपक्षी दल के नेता विधान मंडल का सत्र चला। बेवजह कार्यवाही को खराब किया। किसी भी विकास के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।
संवाददाता सम्मेलन में विधायक प्रसाद अब्बय्या, पूर्व सांसद प्रो. आईजी सनदी, कांग्रेस नेता अल्ताफ हुसैन हल्लूर, एमएस अक्की, सदानंद डंगनवर आदि उपस्थित थे।