
Maharana Pratap Jayanti 2024
धूमधाम से मनाया जाएगा महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव
राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली एवं राजस्थान राजपूत समाज संघ हुब्बल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान राजपूत समाज संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष पर्बतसिंह खींची ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर रविवार को सायं 5 बजे हुब्बल्ली के गब्बूर गली स्थित रामदेव मंदिर परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था। इसी दिन महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर के सामने पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ संगोष्ठी की शुरुआत होगी। महाराणा प्रताप अपने पराक्रम व शौर्य के लिए पूरी दुनिया में मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं। एक ऐसा राजपूत सम्राट जिसने जंगलों में रहना पसंद किया लेकिन कभी विदेशी मुगलों की दासता स्वीकार नहीं की। उन्होंने देश, धर्म एवं स्वाधीनता के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। शौर्य एवं साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप का जीवन प्रेरक था। इनके योगदान की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचनी चाहिए।
Published on:
08 Jun 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
