18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षत से उकेरे आस्था के भाव, गहुली स्पर्धा में दिखा उत्साह

राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली का 19 वां स्थापना दिवस - गहुली प्रतियोगिता में अर्हम प्रथम, सपना द्वितीय तथा रेखा तृतीय रही - फूलों का गुलदस्ता में पिंकी भंडारी, पिंकी तातेड़ व रीना भंडारी ने जीता पुरस्कार - राजस्थान पत्रिका, श्री मरुदेवा जैन सेवा समिति तथा श्री मरुदेवी मंडल की मेजबानी में हुआ आयोजन

2 min read
Google source verification
Shri Marudeva Jain Seva Samiti and Shri Marudevi Mandal

Shri Marudeva Jain Seva Samiti and Shri Marudevi Mandal

श्री मरुदेवा जैन सेवा समिति तथा श्री मरुदेवी मंडल की अध्यक्ष मंजू मांडौत ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है। विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भी महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। आज की महिला में टेलेन्ट भरा हुआ है और इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें मंच उपलब्ध हो रहा है। वे यहां राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के 19 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका और श्री मरुदेवा जैन सेवा समिति तथा श्री मरुदेवी मंडल की संयुक्त मेजबानी में आयोजित फूलों का गुलदस्ता एवं गहुली प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी। यहां केशवापुर स्थित एस.टी. भंडारी सभागृह में आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। श्री मरुदेवा जैन सेवा समिति तथा श्री मरुदेवी मंडल की अध्यक्ष मंजू मांडौत ने कहा कि श्री मरुदेवा जैन सेवा समिति तथा श्री मरुदेवी मंडल की ओर से समय-समय पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ ही धार्मिक-सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है। विभिन्न जगहों पर जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिए भी समिति हर समय तैयार रहती है। मानव सेवा के भाव के साथ यह सभी कार्य किए जा रहे हैं। गौशालाओं में जाकर भी सेवा कार्य किए गए हैं। मांडौत ने गहुली के महत्व के बारे में जानकारी दी।
गहुलियों का बारीकी से अवलोकन
इस अवसर पर यहां आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं ने जहां अक्षत से आकर्षक गहुलियां बनाकर आस्था के भाव उकेरे और मनमोहक गहुली बनाई गई। साध्वी भगवंत ने यहां गहुलियों का बारीकी से अवलोकन कर विजेताओं की घोषणा की। सभी विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
डेकोरेशन के जरिए फूलों के गुलदस्ते तैयार
इस मौके पर फूलों का गुलदस्ता बनाने की प्रतियोगिता में पिंकी भंडारी पाली, पिंकी तातेड़ भीनमाल एवं रीना भंडारी पाली को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इसके तहत प्रतिभागियों ने डेकोरेशन के जरिए फूलों के गुलदस्ते तैयार किए। गहुली प्रतियोगिता में अर्हम डुमावत प्रथम, सपना भंसाली द्वितीय तथा रेखा जैन तृतीय रही। इसके साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस दौरान मौके पर ही आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में विनीता पोरवाल, प्रिया पारेख एवं निकिता माडौत को पुरस्कार दिए गए।
स्थापना दिवस की दी जानकारी
इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में अध्यक्ष मंजू मांडौत, जया मुणोत, रेखा संजय जैन, पिंकी भंडारी, डिम्पल जैन का विशेष सहयोग रहा। प्रारम्भ में जया मुणोत एवं रेखा जैन ने प्रार्थना से समारोह की शुरुआत की। समारोह में साध्वी भगवंत का सान्निध्य भी मिला। श्री मरुदेवा जैन सेवा समिति तथा श्री मरुदेवी मंडल की ओर से गोकुल रोड रेणुका नगर स्थित केशव विद्या केन्द्र को वाटर कूलर भेंट किया गया। रीना भंडारी, डिम्पल जैन ने भी अपने विचार रखे। प्रारम्भ में राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।