11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए बाबूलाल पालरेचा को सिवांची रत्न अवॉर्ड

जीवन का कुछ समय समाज की भलाई में लगाएं श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ हुब्बल्ली का बीसवां स्नेह मिलन समारोह

4 min read
Google source verification
Shri Sivanchi Oswal Jain Sangh Hubballi

Shri Sivanchi Oswal Jain Sangh Hubballi

हमें अपने जीवन का कुछ समय समाज की भलाई के लिए जरूर देना चाहिए। जीवन में कुछ बातें उतारने के लिए समाज में कुछ परिवर्तन लाएं। सिवांची संघ का आसपास के शहरों में विस्तार करें। हमें अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए मिलने वाले सरकारी अनुदान को लेने में भी नहीं हिचकना चाहिए। श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ हुब्बल्ली का बीसवां स्नेह मिलन समारोह गबुर रोड कुशल नगर कुशलबाग दादावाड़ी में उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज में दिए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए राजस्थान में मोकलसर एवं वर्तमान में कर्नाटक के होसपेट निवासी बाबूलाल गिरधारीलाल पालरेचा को प्रतिष्ठित सिवांची रत्न अवॉर्ड-2023 से नवाजा गया। सिवांची रत्न से नवाजे गए मोकलसर मूल के बाबूलाल पालरेचा ने कहा कि हुब्बल्ली में निर्माणाधीन सिवांची भवन में कुछ कमरे ऐसे लोगों के लिए भी आरक्षित रखें जो दूसरे शहरों से स्वास्थ्य जांच के लिए आते है, वे यहां ठहर सकें। हुब्बल्ली में निर्मित भवन उत्तर कर्नाटक के सभी लोगों के काम आएगा।
आदर्श समाज की परिकल्पना
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जैन संघठना (बीजेएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार लूंकड़ ने आदर्श समाज की परिकल्पना विषय पर सार्थक उद्बोधन देते हुए कहा कि हमें एक आदर्श समाज की संकल्पना के लिए गहन चिंतन करने के साथ आगे बढऩे की जरूरत है। हम एक आदर्श समाज के निर्माण के लिए आगे आएं। हमें एक साथ मिलकर आगे बढऩे की जरूरत है। योग्य बच्चों के मार्गदर्शन का काम समाज को करना होगा। समाज के निर्माण में हम अपना श्रम लगाएं। यह सारा काम शून्य लागत मॉडल पर हो सकता है। लूंकड़ ने कहा कि बदलते परिवेश में हम समाज एवं परिवार के रूप में कमजोर होते जा रहे हैं। बच्चों को लेकर हमारी चिंता बढ़ रही है। इसके लिए समाज सामूहिक रूप से प्रयास करें। स्व से ऊपर उठकर परहित चिंतन की बात करें। विवाह की उम्र तेजी से बढ़ती जा रही है। हम ऐसे गेट-टूगेदर के आयोजन करें जिससे हमारे परिचय का दायरा विस्तृत हो। प्रेम एव आशीर्वाद ही जीवन में कमाने की सबसे बड़ी चीज है। सुख बांटने से बढ़ता है। यह विषय इस स्नेह मिलन समारोह से उठा है, यह हर घर तक पहुंचे। जीवन का एक-एक क्षण समाज के लिए अर्पित हो। जरूरत है पुन: उस विचार को आगे लाने की। लूंकड़ ने कहा कि जिस तरह से सिवांची रत्न अवॉर्ड की शुरुआत की गई है, कुछ इसी तर्ज पर सिवांची युवा रत्न भी तराशे जाएं। समाज के लिए संस्कार निर्माण का काम करें। युवा पीढ़ी के प्रति भाव पैदा हो। हुब्बल्ली में निर्माणाधीन सिवांची भवन के लिए यदि हर परिवार रोज सौ रुपए का भी अंशदान दें तो एक चमकता हुआ सिवांची समाज खड़ा हो जाएगा।
सभी के सहयोग से समाज आगे बढ़ रहा
स्नेह मिलन समिति के संयोजक गौतम बाफना ने कहा कि हुब्बल्ली में सिवांची पट्टी के 425 परिवार है। सभी के सहयोग से समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कनेक्टिंग यूथ के तहत 18 से 21 वर्ष आयुवर्ग के युवक-युवतियों को कैरियर निर्माण की दिशा में आगे बढऩे का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। कनेक्टिंग प्रोफेशनल के तहत इंजीनियर, चिकित्सक, चार्टर्ड अकाउन्टेंट, एडवोकेट एवं प्रोफेशनल पेशे में कार्यरत समाज के युवक-युवतियां शामिल किए जा रहे हैं। युवा शक्ति के तहत 22 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अविवाहित युवक-युवतियों को बिजनस के अवसर उपलब्ध कराने में सहयोग किया जाएगा। नारी शक्ति के तहत ऐसी युवतियां जिनके विवाह को सात वर्ष से कम का समय हुआ है, उन्हें समाज का मंच उपलब्ध कराया जाएगा। श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ के अध्यक्ष महावीर पालरेचा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य समाज को नई दिशा देकर उंचाइयों पर ले जाना है। संघ से ही व्यक्ति की पहचान है। सभी के सहयोग से संघ उत्तरोत्तर प्रगति करता रहेगा। संघ को मजबूत बनाने में सभी ने अपना सहयोग दिया है। भवन निर्माण में भी सभी सहयोग दें जिससे जल्द ही भवन भी साकार रूप ले सके। समारोह में स्नेह मिलन के लाभार्थी परिवार सिवाना निवासी तथा हुब्बल्ली प्रवासी बाबूलाल, महेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, दिलीप कुमार मुणोत परिवार का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया।
सभी का रहा सहयोग
समारोह में श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष महावीर पालरेचा, कार्यदर्शी मनीष मेहता, उपाध्यक्ष प्रवीण बागरेचा व जसराज लूणिया, कोषाध्यक्ष दौलतराज संकलेचा, सह मंत्री नरेश मांडौत व जीतेश श्रीश्रीमाल एवं संगठन मंत्री महेन्द्र वेदमूथा के साथ ही निर्देशक अरविन्द कवाड़, गौतम बागलेचा, महेन्द्र मुणोत, अशोक कानूंगा, गणपतराज तातेड़, नरेन्द्र सालेचा, अशोक चौरडिय़ा, जोमतराज रांका, पारसमल भंसाली, बाबूलाल चौपड़ा, जुगलकिशोर चौपड़ा, प्रकाश बाफना, बाबूलाल पारेख, कमलेश खांटेड़, रमेश बाफना, भंवरलाल ढेलरिया, ललिलकुमार गुलेच्छा, राजेश बंदामूथा, देवेन्द्र चौपड़ा, महेन्द्र बागरेचा, शांतिलाल ओस्तवाल, देवीचन्द बागरेचा एवं महेन्द्र छाजेड़ का सहयोग रहा। सिंवाची ओसवाल जैन समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पारेख एवं कार्यदर्शी जवाहरलाल छाजेड़, श्री सिवांची जैन युवा संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बागरेचा एवं कार्यदर्शी विपिन रांका, श्री सिवांची जैन महिला मंडल की अध्यक्ष कविता बाफना एवं कार्यदर्शी सुमन बाफना ने तैयारियों में योगदान दिया।
फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता
समारोह में आयोजित फैंसी ड्रेस के 5 से 8 साल आयु वर्ग में धीर जैन प्रथम, अरिहा जैन द्वितीय तथा टिशा आर. जैन तृतीय रही। 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग की डांस प्रतियोगिता में एकसा जैन प्रथम, साची बागरेचा द्वितीय तथा आदेश मूथा तृतीय रहे। 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में हर्षिता कवाड़ प्रथम, तनिशा जैन द्वितीय तथा गुंजन आर. जैन तृतीय रही। इस मौके पर सिवांची जैन युवा संगठन का बेस्ट परफॉर्मर का वार्षिक पुरस्कार अमित कुमार बागरेचा तथा श्री सिवांची ओसवाल जैन महिला मंडल का बेस्ट परफॉर्मर का वार्षिक पुरस्कार कविता बाफना को दिया गया। समारोह में 68 वर्ष से अधिक आयु के संघ के सदस्य शंकरलाल भंवरलाल वेदमूथा बालोतरा का सम्मान किया गया। इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए, एमबीए के क्षेत्र में विशेष योग्यता हासिल करने वाले समाज के होनहारों के साथ ही दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाली समाज की प्रतिभाओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में लक्की कूपन भी निकाले गए।