
कौशल उद्यमिता विकास के लिए उत्तम मंच है सिडाक
कौशल उद्यमिता विकास के लिए उत्तम मंच है सिडाक
-सिडाक संस्था के निदेशक डॉ. हवलदार ने दी जानकारी
हुब्बल्ली-धारवाड
सिडाक संस्था के निदेशक डॉ. वीरण्णा हवलदार ने कहा है कि कौशल उद्यमिता विकास के लिए सिडाक (कर्नाटक उद्यमिता विकास केन्द्र) उत्तम मंच है।
वे धारवाड़ में मंगलवार को कौशल विकास, उद्यमिता एवं जीवनोपाय विभाग तथा सिडाक के संयुक्त तत्वावधान में शहर के भवानी नृत्य शाला में आयोजित 30 दिवसीय मोबाइल हैंडसेट रिपेयर तथा सेवा कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्व रोजगार आत्मनिर्भर जीवन व्यतीत करने की दिशा में युवाओं में कौशल तथा उद्यमिता विकसित कर भविष्य निर्माण करने के लिए सिडाक सहायक होगा। सिडाक प्रशिक्षण कक्षाओं का युवाओं को सदुपयोग कर लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोविड नियंत्रण से पूर्व सतर्कता के साथ जान और जीवन दोनों मुख्य होने के कारण सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सिडाक संस्था पिछले दो माह से पुन: अपने प्रशिक्षण कक्षाओं को शुरू किया है। संसाधन व्यक्तियों से विभिन्न व्यावसायिक कौशल विकास प्रशिक्षण कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार की दिशा में बैंकों की ओर से वित्तीय ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है।
स्टेट बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय के प्रादेशिक प्रबंधक जे.सी. चन्द्र ने कहा कि आज हमारा देश ही नहीं विश्व भर में जनसंख्या से अधिक मोबाइल हैंडसेट हैं। मोबाइल तकनीक तेजी से विकसित हो रही है। परिवर्तन को हमें जानना चाहिए। उत्कृष्ट सेवा, मरम्मत, उपभोक्ताओं का विश्वास, मुस्कुराहट के साथ कारोबार करने की चालाकी अपनानी चाहिए।
जिला कौशल विकास अधिकारी डॉ. चन्द्रप्पा ने कहा कि मौजूदा जीडीपी के लिए सेवा क्षेत्र का योगदान अहम है। युवा पीढी को सेवा क्षेत्र के अवसरों की पहचान कर व्यवसायिक कौशल अपनाना चाहिए। कौशल विकास, उद्यमिता तथा जीवनोपाय विभाग की ओर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसका सदुपयोग कर लेना चाहिए।
जिला सूचना विभाग अधिकारी मंजुनाथ डोल्लिन तथा सिडाक के सह निदेशक सी.एच. अंगडी ने भी विचार व्यक्त किए। संसाधन व्यक्ति के रूप में महेंद्र सिंह, रोहिणी घंटी, रंजना पेटे, चन्द्रशेखर राहुतर, मौनेश बडिगेर आदि उपस्थित थे।
Published on:
03 Nov 2020 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
