19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला मुख्यालय पर रेल सुविधा का अभाव, सड़कें खस्ताहाल

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, इलाज के लिए गुजरात जा रहे सिरोही विधानसभा क्षेत्र राजस्थान पत्रिका परिचर्चा

2 min read
Google source verification
Sirohi Assembly constituency

Sirohi Assembly constituency

राजस्थान की सिरोही विधासभा क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इलाके में सड़कों ही हालत खस्ता है। पानी के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता है। चिकित्सा सुविधाओं की कमी खल रही है। जिला मुख्यालय पर रेल की सुविधा तक नहीं है। बेहतर चिकित्सा सुविधा के अभाव में अहमदाबाद, उदयपुर या पालनपुर जाना पड़ रहा हैं। सिरोही हवाई पट्टी का विस्तार केवल कागजों में हो पाया है। सिरोही में बारिश के समय जलभराव आम है। जल निकासी का अभाव बना हुआ है। शहर में गंदगी का आलम है। हालांकि मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज बनने से छात्रों को फायदा मिल सकेगा। राजस्थान पत्रिका परिचर्चा में सिरोही विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने परिचर्चा का संयोजन किया। प्रस्तुत हैं परिचर्चा के प्रमुख अंश:
....

आठ घंटे मिले बिजली
किसानों को आठ घंटे बिजली दी जानी चाहिए। अभी चार से पांच घंटे ही बिजली दी जा रही है। किसानों को बिजली कनेक्शन मिलने में लम्बा वक्त लग रहा है।
सिंचाई के लिए पानी भी पूरा दिया जाना चाहिए।
- खंगारराम एम. चौधरी, मेर मांडवाडा निवासी।
...

विमान सेवा की दरकार
आबू में हवाई पट्टी बनी है। इसका विस्तार करने की जरूरत है। विमान पकडऩे के लिए अहमदाबाद जाना पड़ता है। इलाके में पावापुर, ब्रह्मकुमारी समेत कई प्रमुख स्थल है। विमान सेवा की सुविधा मिलने से फायदा होगा।
- रतन देवासी, सिलदर निवासी।
...
उद्योग लगे तो मिले रोजगार
करीब पांच साल पहले सिरोही के लिए रीको का औद्योगिक क्षेत्र स्वीकृत हुआ था। जो शिवगंज में चला गया। अभी बहुत कम उद्योग लगे हैं। यदि औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएं तो आसपास के लोगों को रोजगार मिल सकता है।
- मदनसिंह के. देवड़ा, बग निवासी।
...
शिक्षकों की कमी
गांवों में सरकारी स्कूलें हैं लेकिन शिक्षकों की कमी है। ऐसे में छात्रों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है। सिरोही में मेडिकल कॉलेज बना है। उच्च शिक्षा के केन्द्र खोले जाने चाहिए।
- सुरेश राजपुरोहित, आमलरी निवासी।
...
नहीं चलती सरकारी बसें
सिलदर एवं आसपास के गांवों में सरकारी बस की सुविधा का अभाव है। ऐसे में निजी बसों या टैक्सियों से अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है। गांवों में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगना चाहिए।
- कालूराम चौधरी, सिलदर निवासी।
...

स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनें
इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। जहां अस्पताल भी बने हैं वहां अक्सर चिकित्सक नहीं है। गंभीर बीमारी होने पर इलाज के लिए अहमदाबाद जाना पड़ रहा है।
- मंगल जैन, आमलरी निवासी।
...

पानी की किल्लत
पेयजल की समस्या गंभीर है। कई गावों में पाइपलाइन ही नहीं पहुंची है। टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। जवाई से पानी लाने की घोषणा की गई थी जो अब तक नहीं पहुंचा है।
- त्रिकमाराम देवासी, बग निवासी।
...