18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजसेवी गोलेछा को किया सम्मानित

समाजसेवी गोलेछा को किया सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Nov 02, 2023

समाजसेवी गोलेछा को किया सम्मानित

समाजसेवी गोलेछा को किया सम्मानित

हुब्बल्ली
पिछले कई वर्षों से सक्रिया रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत गौतम गोलेछा को कर्नाटका राज्योतसव के अवसर पर हुब्बल्ली-धारवाड महानगर निगम की ओर से समाज सेवा के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गौतम गोलेछा समाजसेवी महेन्द्र सिंघी के नेतृत्व में दिव्यांगों की सेवा के लिए संचालित महावीर लिंब सेंटर के चैयरमेन के पद पर कार्यरत हैं। महावीर लिंब सेंटर की ओर से पिछले 25 वर्षों से 250 से अधिक शिविरों के माध्यम से 48 हजार से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम पाँव और हाथ प्रदान कर स्वावलम्बी जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
साथ ही गोलेछा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ हुब्बल्ली के पूर्व महामंत्री, महावीर भवन के वाईस चैयरमेन, लायंस क्लब ऑफ हुब्बल्ली परिवार के पूर्व अध्यक्ष, द इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन हुब्बल्ली के उपाध्यक्ष, श्री सिवांची जैन ट्रस्ट कमिटी के उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया सिवाना जैन ऑर्गनाइजेशन बोर्ड मेंबर के पद पर रहते हुए अनेक सामजसेवी कार्य कर रहे हैं।
इन्ही सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की ओर से कर्नाटक राज्योतसव के अवसर पर पुरस्कार के लिए चुना गया। गोलेछा को हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल क्षेत्र के विधायक महेश टैंगिंकाई, हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर निगम महापौर वीणा भरद्वाज के हाथों सम्मानित किया गया। समर्पण गृप के पिंटू सिंघवी ने बताया कि इस वर्ष समाजसेवा के क्षेत्र में जैन समाज से एक मात्र व्यक्ति गौतम गोलेछा को चुना जाना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
..............................................................