19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता की कर्नाटक के काले पत्थर से बनी प्रतिमाएं

हुब्बल्ली के आर.एम. लोहिया नगर में छह महीने पहले हुई श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होंगे मंदिर में खास आयोजन

2 min read
Google source verification
Sri Ram Temple Hubballi

Sri Ram Temple Hubballi

अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर हुब्बल्ली के आर.एम. लोहिया नगर स्थित श्रीराम मंदिर में खास आयोजन होंगे। पिछले दिनों अयोध्या से आए भक्तों की ओर से निमंत्रण रूपी अक्षत दिए गए। जिस दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा उसी दिन यहां भी विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिन्दुवादी संगठन यहां धार्मिक आयोजन करेंगे जिसमें गायन, भजन, कीर्तन होंगे। साथ ही इस दिन समूचे परिसर को रंगोली से सजाया जाएगा। दो सौ दीपक जलाए जाएंगे। विशेष लाइटिंग की जाएगी। करीब छह महीने पहले ही यहां श्रीराम मंदिर का उद्घाटन हुआ है। मंदिर के पिछवाड़े ही झील है।
मंदिर में कर्नाटक के काले पत्थर से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीता की प्रतिमाएं बनी हैं। इनके पास ही भक्त हनुमान की भी काले पत्थर की प्रतिमा विराजित है। मंदिर में पिछले छह महीनों में कई धार्मिक आयोजन हो चुके हैं। मंदिर का संचालन कुड़ली आर्य अक्षयोम्य तीर्थ मठ ट्रस्ट करता है। रघुविजय तीर्थ स्वामी ट्रस्ट के अध्यक्ष है। मंदिर में रोजाना आसपास के इलाकों से भक्तों का आगमन होता है।
होते हैं कई धार्मिक आयोजन
मंदिर में रघुवीर तीर्थ आराधना, अक्षयोम्य तीर्थ आराधना, सत्य प्रमोद तीर्थ आराधना समेत कई आयोजन हुए हैं। विशेष अवसरों पर सत्यनारायण की पूजा की जाती है। कई भक्तगण यहां बच्चों के नामकरण कार्यक्रम करते हैं। धीरे-धीरे मंदिर की ख्याति फैल रही है। ऐसे में हुब्बल्ली के आसपास के इलाकों से भी भक्तगण पहुंचने लगे हैं। मंदिर के पुजारी आनन्दाचार्य गुडी ने बताया कि गुरुवार एवं रविवार के दिन भक्त अधिक आते हैं। आसपास के शहरों से भी यहां राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तगण आते है।
...
आसपास के इलाकों से आते हैं भक्तगण
जिस दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा होगी उसी दिन यहां श्रीराम मंदिर में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। कई धार्मिक कार्यक्रम रखे गए हैं। इसमें विभिन्न इलाकों से राम भक्त शामिल होंगे।
- हनुमंत राव बेलवटगी, सचिव, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट।
...