13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवमोग्गा के पार्क में सारस पंछियों की मौत

शिवमोग्गा के पार्क में सारस पंछियों की मौत

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Jan 09, 2021

शिवमोग्गा के पार्क में सारस पंछियों की मौत

शिवमोग्गा के पार्क में सारस पंछियों की मौत,शिवमोग्गा के पार्क में सारस पंछियों की मौत,शिवमोग्गा के पार्क में सारस पंछियों की मौत

शिवमोग्गा के पार्क में सारस पंछियों की मौत
शिवमोग्गा
शहर के सवलसंग मार्ग के एल.बी.एस. नगर के रोटरी युवा केंद्र तथा उसके बगल में स्थित उपवन में तीन से अधिक सारस प्रजाति के पंछियों के मरने की घटना उजागर हुई। सारस प्रजाति के मृत पंछी इधर-उधर पड़े मिले। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पंछियों को मरणोपरांत परीक्षण के लिए पशु चिकित्सा विभाग को रवाना कर दिया। मरणोपरांत परीक्षण से यह स्पष्ट हो गया कि पंछियों की मृत्यु की सबसे बड़ी वजह निर्जलीकरण है। इन दिनों हुई अधिक बारिश की वजह से पंछियों को हुई भोजन की किल्लत की वजह से पंछियों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इन दिनों बर्ड फ्लू को लेकर चिंतित जनता को जब पता चला कि पंछियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू नहीं बल्कि निर्जलीकरण है तब कहीं जाकर जनता ने राहत की सांस ली।