21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यवेक्षक लक्ष्मी हेब्बालकर ने क्षेत्र का नहीं किया दौरा

लोकसभा चुनाव के लिए धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से संभावित कांग्रेस उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के नेतृत्व में गठित पर्यवेक्षकों टीम ने डेढ़ माह बीतने का बाद भी निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया है, जो टिकट के दावेदारों में असंतोष का कारण बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
पर्यवेक्षक लक्ष्मी हेब्बालकर ने क्षेत्र का नहीं किया दौरा

पर्यवेक्षक लक्ष्मी हेब्बालकर ने क्षेत्र का नहीं किया दौरा

लोकसभा चुनाव: धारवाड़ क्षेत्र के टिकट दावेदारों में असंतोष
हुब्बल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से संभावित कांग्रेस उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के नेतृत्व में गठित पर्यवेक्षकों टीम ने डेढ़ माह बीतने का बाद भी निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया है, जो टिकट के दावेदारों में असंतोष का कारण बना हुआ है।

केपीसीसी अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ 6 महीने पहले ही उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पूरी करने को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा की थी। इसके चलते सितंबर में राज्य की सभी 28 सीटों के लिए मंत्रियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।

उन्होंने निर्देश दिया था कि उन्हें आवंटित निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए। विधायकों, स्थानीय कार्यकर्ताओं, नेताओं और जिला समिति के साथ चर्चा के बाद 3-4 संभावित उम्मीदवारों की एक सूची तैयार कर केपीसीसी अध्यक्ष को सौंपनी चाहिए।

पार्टी नेताओं का कहना है कि धारवाड़ जिले के प्रभारी मंत्री संतोष लाड को बीदर लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। उसी के अनुसार पड़ोसी बेलगावी जिले की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को धारवाड़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया था। संतोष लाड पहले ही बीदर लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर वहां राय जुटा चुके हैं और केपीसीसी को भी बताया है। लगभग सभी पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट केपीसीसी को सौंपी है परन्तु हेब्बालकर ने अब तक धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र का दौरा नहीं किया है। इस संबंध में न तो पार्टी नेताओं और न ही कार्यकर्ताओं से संपर्क किया है। रिपोर्ट भी नहीं सौंपी गई है।

उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी

कई वर्षों तक पार्टी के लिए काम करने वाले कई लोग लोकसभा चुनाव लडऩा चाहते हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों की संख्या बढ़ गई है। टिकट के दावेदार पहले ही विभिन्न अवसरों पर पार्टी के विभिन्न नेताओं के समक्ष अपनी इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों से संपर्क बनाए रखा है। वे वहां के कार्यकर्ताओं और नेताओं से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने इधर-उधर पैसा खर्च कर कार्यक्रम आयोजित किए हैं। हेब्बालकर ने अब तक लोकसभा क्षेत्र का दौरा नहीं कर उनकी राय नहीं सुनने को लेकर दावेदारों ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने मांग की कि तुरंत बैठक आयोजित कर संभावित उम्मीदवारों की सूची केपीसीसी को भेजनी चाहिए।

धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र की पर्यवेक्षक मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के इस सप्ताह दौरा करने की उम्मीद है। सभी नेताओं से चर्चा कर संभावित उम्मीदवारों की सूची केपीसीसी को सौंपेंगी।

-अनिल कुमार पाटिल, अध्यक्ष, धारवाड़ ग्रामीण जिला कांग्रेस