20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्रप्रदेश को स्थानांतरण होगा टायक्वोंडो प्रशिक्षण केन्द्र

आंध्रप्रदेश को स्थानांतरण होगा टायक्वोंडो प्रशिक्षण केन्द्र

2 min read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Sep 22, 2023

आंध्रप्रदेश को स्थानांतरण होगा टायक्वोंडो प्रशिक्षण केन्द्र

आंध्रप्रदेश को स्थानांतरण होगा टायक्वोंडो प्रशिक्षण केन्द्र

हुब्बल्ली-धारवाड़
यहां के खिलाडियों को उनमें भी विशेष रूप से टायक्वोंडो खिलाडियों को झटका लगने की गतिविधियां शुरू होगई हैं। धारवाड़ के सप्तापुर में स्थित भारतीय क्रीडा प्राधिकरण के तहत आने वाले टायक्वोंडो प्रशिक्षण केन्द्र को दूरदराज के आंध्रप्रदेश के कर्नूल को स्थानांतरित करने की योजना केन्द्र सरकार ने बनाई है।
इस फैसले से फिलहाल यहां पर स्कूल की पढ़ाई के साथ टायक्वोंडो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का जीवन अधर में आगया है। कुल 8 विद्यार्थी धारवाड़ के भारतीय क्रीडा प्राधिकरण के छात्रावास में टायक्वोंडो प्रशिक्षण ले रहे हैं।
हालही में इस छात्रावास से जिम्नास्टिक तथा अथ्लेटिक्स भी स्थानांतरित किए गए हैं। अब इस टायक्वोंडो प्रशिक्षण केन्द्र को भी स्थानांतरित करेंगे तो यहां पर सिर्फ बास्केटबॉल, कबड्डी ही बचेंगे। फिलहाल स्कूल की पढ़ाई के साथ टायक्वोंडो प्रशिक्षण हासिल कर रहे बच्चों की पढ़ाई आधे को रुक जाएगी। इससे उनके जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।
धारवाड़ के खिलाडियों की मांग है कि इस प्रशिक्षण केन्द्र को स्थानांतरित करने के पीछे षडय़ंत्र रचा जा रहा है। तुरंत केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को इस विषय को गंभीरता से लेते हुए स्थानांतरण के आदेश को रद्ध करवाना चाहिए।
सांसद और विधायक आगे आएं
यह छात्रावास यहां से स्थानांतरित होगा तो टायक्वोंडो संपूर्ण बंद होजाएगा। फिलहाल क्रीडा प्राधिकरण का यह छात्रावास बंद करने की साजिश चल रही है। इसको स्थानीय विधायक तथा सांसद को आगे आकर बचाने का कार्य करना चाहिए।
-पार्थ, खिलाडी, धारवाड़,
अभिभावकों को लगा झटका
टायक्वोंडो संस्था की ओर से अनेक खिलाडी राज्य, राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर में नाम रौशन किया है, परंतु अब यहां के खिलाडियों तथा अभिभावकों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ज्यादा विद्यार्थियों को भाषा की समस्या भी होगी। सिर्फ कन्नड़ भाषा जानने वाले इन खिलाडियों को वहां जाएंगे तो काफी मुश्किल होजाएगी। केन्द्र सरकार को तुरंत इस आदेश को रद्ध करना चाहिए।
-दत्तात्रेय, अभिभावक, धारवाड़,
पत्र लिख कर की गई मांग
इस बीच टायक्वोंडो प्रशिक्षण केन्द्र को कर्नूल को स्थानांतरित नहीं करने को लेकर हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर निगम पूर्व महापौर ईरेश अंचिटगेरी ने केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री एवं धारवाड़ के सांसद प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखा है। पत्र में तुरंत इस आदेश को रद्ध कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
केन्द्रीय खेल मंत्री से करेंगे मांग
टेक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र के आंध्रप्रदेश को स्थानांतरित करने के केन्द्र सरकार के आदेश को वापस लेने के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री से बात की जाएगी।
-प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री, सांसद धारवाड़,
..........................................................