
बारिश के बाद कंपाउंड की दीवार गिरी
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल कस्बे के कुट्टर मदनीनगर में पड़ोसी घर की कंपाउंड की दीवार गिरने से पति, पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान यासिर (45), पत्नी मरियम्मा (40) और उनके बच्चों रियाना और रिफाना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अबू बकर के मकान की दीवार यासिर के मकान के ऊपर गिर गई। जिससे घर ढह गया। घर में सो रहे परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के शव पहले ही बरामद कर लिए गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से एक बच्ची के शव को भी बाद में बाहर निकाल लिया गया।
कई दिनों से हो रही बारिश
पुलिस ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से बारिश का क्रम जारी है। मंगलवार रात को भी तेज बारिश हुई। पुलिस ने बताया कि यासिर बंदरगाह पर काम करता था। परिवार के सदस्य रात को खाना खाकर सो गए थे। बुधवार सुबह माता-पिता और बेटियां मृत पाए गए। रात भर हुई बारिश के कारण परिसर की दीवार और दो अखरोट के पेड़ यासिर के घर पर गिर गए। रिहाना और रिफान ने शहर के एक निजी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की है।
छह साल पहले खरीदा था घर
यासिर ने छह साल पहले घर खरीदा था और इसे एक साल के लिए किराए पर दिया था। छह माह पहले वह घर लौटा था. इसी इलाके में दो साल पहले भी दीवार गिरने की ऐसी ही घटना हुई थी लेकिन सौभाग्य से उस वक्त किसी को चोट नहीं पहुंची थी।
Updated on:
26 Jun 2024 12:12 pm
Published on:
26 Jun 2024 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
