
कद्दावरों को भी सता रहा टिकट कटने का डर
धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को मिला महत्व
शेट्टर, बोम्मई, जोशी के लिए प्रतिष्ठा का मैदान
सातवीं बार अखाड़े में उतरने की तैयारी कर रहे हैं शेट्टर
हुब्बल्ली. धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र ने मुख्यमंत्री (सीएम) बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर जैसे कद्दावरों और राज्य को तीन मुख्यमंत्री दिए हैं। इस क्षेत्र में इस बार के विधानसभा चुनाव को इतना महत्व मिला है जितना पहले कभी नहीं मिला। मौजूदा चुनाव में राज्य भर में इन तीनों नेताओं की भूमिका बहुत बड़ी है। इसके चलते उनके लिए गृह जिले का चुनाव प्रतिष्ठा का मैदान बन जाएगा।
धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जो भाजपा का शक्ति ेकंद्र है। हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व, मध्य (सेंट्रल), पश्चिम, धारवाड़ ग्रामीण, कलघटगी, कुंदगोल, नवलगुंद, शिग्गावी विधानसभा क्षेत्र हैं। शिग्गावी सहित आठ विधानसभा क्षेत्रों में से छह निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के विधायक हैं, जबकि दो निर्वाचन क्षेत्रों पर कांग्रेस का कब्जा है। लोकसभा क्षेत्र समेत चार में से तीन विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के सदस्य हैं।
हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के वर्तमान विधायक प्रसाद अब्बय्या तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। मोहन हिरेमानी ने भी कांग्रेस से टिकट मांगा है। भाजपा की ओर से डॉ. क्रांतिकिरण, शंकरप्पा बिजवाड़, चंद्रशेखर गोकाक, बीजी अम्मिनबावी दौड़ में हैं। पूर्व विधायक वीरभद्रप्पा हलहरवी जेडीएस में शामिल हुए हैं और टिकट के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बसवराज तेरदाल आम आदमी पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार हैं।
विधायक होने के बाद भी टिकट की होड़
धारवाड़ ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मजे की बात यह है कि जब भाजपा के मौजूदा विधायक अमृत देसाई के होने के बाद भी उन्हीं की पार्टी से टिकट के लिए होड़ मची है। तवनप्पा अष्टगी, सीमा मसूती, बसवराज कोरवर, सविता अमरशेट्टी और कई अन्य दावेदार हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी एक बार फिर इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडऩा चाहते हैं परन्तु कोर्ट ने योगेशगौड़ा हत्याकांड के आरोपी विनय कुलकर्णी के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस्माइल तमटगार इस क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन सौंपा है। अफवाहें सुनने में आई हैं कि अगर तमटगार को कांग्रेस का टिकट नहीं मिला तो वे जेडीएस के उम्मीदवार बन जाएंगे। जेडीएस से मंजुनाथ हगेदार, आम आदमी पार्टी से बसवराज हिरेमठ प्रमुख दावेदार हैं।
नवलगुंद विधानसभा
मंत्री शंकर पाटिल मुनेकोप्पा इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वे फिर से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। जेडीएस के पूर्व विधायक एनएच कोनरड्डी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कोनरड्डी, विनोद असूटी, केएन गड्डी, राजशेखर मेणसिनकाई, विजयलक्ष्मी पाटिल, शिवानंद करिगार, बापुगौड़ा पाटिल, शंबन्ना हालदोटर सहित आठ लोगों ने टिकट के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जेडीएस में देवराज कंबली, प्रकाश अंगड़ी, श्रीशैल मूलिमनी, शिवशंकर कल्लूर और मुस्तफा कुन्निबावी दौड़ में हैं।
कलघटगी विधानसभा
कांग्रेस में इस बार टिकट के लिए संतोष लाड और नागराज छब्बी के बीच मुकाबला चल रहा है। बंगारेश हिरेमठ ने भी आवेदन किया है। सीएम निंबन्नवर भाजपा के मौजूदा विधायक होने के बावजूद महेश टेंगिनकाई, जयतीर्थ कट्टी, शिवु हिरेमठ, डॉ. महेश तिप्पन्नवर, शिवानंद हिरेमठ सहित 12 से अधिक नाम दौड़ में हैं।
कुंदगोल विधानसभा
पूर्व मंत्री सी.एस. शिवल्ली के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी कुसुमावती सिवल्ली विधायक बनीं। कांग्रेस की विधायक होने के बाद भी उस पार्टी में टिकट को लेकर होड़ मची हुई है। कांग्रेस के एमएस अक्की और गौडप्पगौड़ा पाटिल मजबूत दावेदार हैं। भाजपा से पूर्व विधायक एसआई चिक्कनगौडर और एमआर पाटिल के नामों की चर्चा है। जेडीएस की ओर से हजरत अली जोडमनी चुनाव लड़ेंगे।
शिग्गावी विधानसभा
सीएम बसवराज बोम्मई का इस निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार उम्मीदवार बनना तय है परन्तु उनके खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों की एक लम्बी सूची है। पूर्व विधायक अज्जमपीर कादरी, सोमन्ना बेविनमरद, एसएस शिवल्ली, शशिधर यलिगार दावेदार हैं। अदालत के आदेश के तहत धारवाड़ जिले से प्रतिबंधित किए गए पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी के भी उम्मीदवार होने की संभावना है। अगर बोम्मई के खिलाफ विनय चुनाव लड़ते हैं, तो यह राज्य में एक हाई वोल्टेज निर्वाचन क्षेत्र बन जाएगा।
नई लहर
नए समीकरणों की तलाश में पार्टियां
आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम बड़े पैमाने पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, परन्तु यह जानना दिलचस्प है कि दोनों राष्ट्रीय दलों में से किसके लिए बाधा बनेंगे। कोई भी चुनाव लड़े, कांग्रेस-भाजपा की सीधी लड़ाई तय है। जिले में लिंगायत समुदाय का दबदबा है। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में दलित, मुस्लिम और कुरुबा समुदाय निर्णायक हैं।
धारवाड़ जिला कभी कांग्रेस का गढ़ था। भाजपा ने पिछले दो चुनावों से उस किले को चकनाचूर कर दिया है। जेडीएस क्षेत्र में ज्यादा दावा करने की स्थिति में नहीं है, परन्तु वह उन बागी उम्मीदवारों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है, जिन्हें अंत में टिकट नहीं मिला।
विधायक बेल्लद तीसरी बार चुनाव लड़ने को तैयार
हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक अरविंद बेल्लद तीसरी बार चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं परन्तु इसी पार्टी के राजु पाटिल भी दावेदार हैं। कांग्रेस में दीपक चिंचोरे, पीएच निरलकेरी, नागराज गौरी, कीर्ति मोरे, मयूर मोरे, अल्ताफ नवाज कित्तूर सहित ग्यारह लोग दौड़ में हैं। इस बीच सुनने में आया है कि बीएस येडियूरप्पा के करीबी मोहन लिंबिकाई कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे, और पार्टी में इसका कड़ा विरोध हो रहा है।
हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल
शेट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अधिकतर मुख्यमंत्री बोम्मई खेमे के
पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर 1994 से पूर्व में हुब्बल्ली ग्रामीण क्षेत्र रहे वर्तमान के हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले 6 कार्यकालों में शेट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों में से अधिकांश (वर्तमान सीएम बसवराज बोम्मई सहित) भाजपा के खेमे में हैं। शेट्टर सातवीं बार अखाड़े में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसी भी अफवाहें हैं कि गुजरात और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर नए लोगों को शेट्टर की जगह लेने का मौका मिलेगा। महेश टेंगिनकाई, डॉ. महेश नालवाड़, राजन्ना कोरवी, हनुमंतसा निरंजन भाजपा टिकट के दावेदार हैं। कांग्रेस में अनिलकुमार पाटिल, विधायक लक्ष्मे हेब्बलकर के दामाद रजत उल्लागड्डीमठ, गिरीश गादिगेप्पगौडर, सदानंद डंगनवर, सतीश मेहरवाड़े, निरंजन हिरेमठ, मेहबूब पाशा और यूसुफ सवनूर सहित नौ दावेदार हैं। जेडीएस से राजू नायकवाडी, लक्षमेकांत खोड़े, आम आदमी पार्टी से विकास सोप्पिन प्रमुख दावेदार हैं।
Published on:
28 Feb 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
