
एसएम कृष्णा नगर तथा ईश्वर नगर की बदली है छवि
एसएम कृष्णा नगर तथा ईश्वर नगर की बदली है छवि
-विधायक प्रसाद अब्बय्या ने कहा
हुब्बल्ली
विधायक प्रसाद अब्बय्या ने कहा है कि एक समय था जब एसएम कृष्णा नगर तथा
ईश्वर नगर भीड़ से भरी होती थी। पांव रखने तक के लिए जगह न होती। एसएम
कृष्णा नगर तथा ईश्वर नगर की आज छवि बदली है। करोड़ों रुपए की लागत वाली
निर्माण कार्य को देख कभी कभी अपनी ही आंखों पर विश्वास नहीं होता। आज
इसी जगह पर कारों की आवाजाही आसानी से हो रही है। वे वार्ड संख्या 65 के
एसएम कृष्णा नगर तथा ईश्वर नगर में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से 1
करोड़ वाली कंक्रीट निर्माण कार्य की भूमि पूजन करने के उपरांत बोल रहे
थे। उन्होंने कहा कि एसएम कृष्णा नगर तथा ईश्वर नगर के लगभग सड़कों का
कंक्रीटीकरण हुआ है। यूजीडी, सीसी नाला, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन,
शुध्द पेयजल इकाई, अस्पताल, इंदिरा कैंटीन सहित सभी मूल सुविधाएं उपलब्ध
करवाई गई है। नाला बैरियर और शॉर्ट ब्रिज का निर्माण किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में गरीब मरीजों की सुविधा के लिए 75 लाख
रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का उद्घाटन भी शीघ्र ही किया जाएगा। इस अवसर पर निगम के पूर्व सदस्य अल्ताफ कित्तूर, विजुगौडा पाटील, खाजासाब कुरुबानवर, सिराज पल्ना सहित कई उपस्थित थे।
Published on:
12 Aug 2021 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
