8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गत दस वर्षों में मंटूरु रोड़ का नक्षा ही बदला है

गत दस वर्षों में मंटूरु रोड़ का नक्षा ही बदला है

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Feb 16, 2023

गत दस वर्षों में मंटूरु रोड़ का नक्षा ही बदला है

गत दस वर्षों में मंटूरु रोड़ का नक्षा ही बदला है

गत दस वर्षों में मंटूरु रोड़ का नक्षा ही बदला है
-विधायक प्रसाद अब्बय्या ने 1.50 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण का उद्घाटन
हुब्बल्ली
विधायक प्रसाद अब्बय्या ने कहा है कि पिछले दस वर्षों में हुब्बल्ली शहर के मंटूरु रोड़ का नक्षा ही बदल गया है। एक दौर एसा भी था कि लोग मंटूरु रोड में कदम रखने से भी कतराते थे। आज उसी मंटूरु रोड को हाइटेक क्षेत्र के रूप में परिवर्तित किया गया है।
वे हुब्बल्ली में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या-62 में आने वाले माइत्रा कालोनी तथा गणेश नगर में 1.50 करोड़ रुपए की लागत के सड़क विकास कार्य का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के मौके पर जनता को किए गए वादे के मुताबिक पिछले 10 वर्षों में मंटूरु रोड़ इलाके में करोडों रुपए अनुदान लाकर काफी विकास कार्य किए गए हैं। आज भी 1.50 करोड़ रुपए की लागत के सड़क विकास कार्य शुरू किया गया है। जनता ने भी हमारा समर्थन कर दो बार विधायक के रूप में निर्वाचित किया है। उनके द्वारा दिए गए वोटों ने मेरी जिम्मेदारी बढ़ाकर विकास कार्यों को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पूर्व क्षेत्र को महत्वपूर्ण योजनाएं लाने का विचार है। जनता का समर्थन मिलेगा तो सभी विकास कार्य सुचारू रूप से होंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष शरीफ अद्वानी, माइत्रा कालोनी हिताभिवृद्धि संघ के अध्यक्ष बालाजी तातुस्कर, उपाध्यक्ष विवेक राचोटी, नागवेणी पोंगल, नेता बाबाकरीबसाब हंचिनाळ, मेहबूब बल्लारी, मोहन बी.के., सिद्धप्पा, करीमसाब राणेबेन्नूर, मंजुनाथ नायक आदि उपस्थित थे।
......................................................