
उड़ानों की संख्या लगातार घट रही
पहले प्रमुख शहरों से जुड़ा था
एक साल पहले तक बेलगावी हवाई अड्डा बेंगलूरु, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, पुणे, नागपुर, चेन्नई, तिरुपति, सूरत, इंदौर और जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ था। वर्तमान में यह कनेक्टिविटी सिमटकर केवल बेंगलूरु, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और जयपुर तक रह गई है, जिन्हें स्टार एयर और इंडिगो संचालित कर रही हैं। अब जयपुर और अहमदाबाद रूट की बुकिंग बंद होने से अनिश्चितता और गहरा गई है।
बेलगावी एक बड़ा औद्योगिक केंद्र है, जहां हजारों सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ इंजीनियरिंग, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटो कंपोनेंट्स और टेक्सटाइल की बड़ी इकाइयां कार्यरत हैं। उद्योगपतियों का कहना है कि मुंबई, पुणे और अन्य बिजनेस हब से सीधी हवाई कनेक्टिविटी कारोबार, क्लाइंट मीटिंग्स और निवेश के लिए बेहद जरूरी है। उड़ानों के बंद होने से अब उन्हें हुब्बल्ली, गोवा या कोल्हापुर जैसे 100-150 किमी दूर स्थित हवाई अड्डों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे लागत, समय और शारीरिक थकान बढ़ रही है।
अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा
यह स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है जब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सांबरा हवाई अड्डे का 265 करोड़ रुपए की लागत से विस्तार कर रहा है। 10 मार्च 2024 को रखी गई नई टर्मिनल की आधारशिला के बाद अब तक लगभग 65 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नया टर्मिनल 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा और एक साथ 1,400 यात्रियों को संभाल सकेगा। कई संगठनों ने भी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। अच्छी यात्री संख्या के बावजूद उड़ानों का बंद होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
Published on:
03 Jan 2026 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
