
पत्रकारिता में फोटोग्राफरों की भूमिका अहम
विजयपुर
पत्रकारिता के क्षेत्र में समाचारों के अनुरूप ही छायाचित्रों का भी महत्व है। संवाददाताओं की जितनी भूमिका होती है उतनी ही भूमिका पत्रकारिता क्षेत्र में फोटोग्राफरों की भी होती है। ये विचार जाने-माने इतिहासकार डॉ. कृष्ण कोल्हार कुलकर्णी ने व्यक्त किए।
वे फोटोग्राफी कौशल कार्यशाला के समापन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम कर्नाटक राज्य अक्क महादेवी महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता जनसंचार, समाचार एवं सूचना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दिनों में पत्रकारिता का क्षेत्र काफी विकसित हो चुका है। इस क्षेत्र में रोजगार के हजारों अवसर हैं। पत्रकारिता का अस्तित्व तस्वीरों पर टिका है। समाचार से संबंधित विषय को पूरी तरह से जानने वाला ही एक बेहतरीन फोटोग्राफर बन सकता है। उसे अपने कार्य के प्रति समर्पित होना चाहिए।
पत्रकारिता विभाग के प्रमुख प्रो. ओमकार काकडे ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में तस्वीर मायने रखती है। वर्तमान दिनों में इस क्षेत्र में फोटोग्राफरों की मांग सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह सम्पत्ति है जो सदैव हमारे साथ रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सबीहा भूमिगौडा ने की। इस अवसर पर विभाग की प्राध्यापक डॉ. तहमीना कोलार, संसाधन छायाकार विश्वनाथ सुवर्ण, संगमेश बडिगेर सहित कई उपस्थित थे।
Published on:
16 Nov 2019 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
