
भटक कर शहर में आई जंगली बिल्ली को वन में छोड़ा
भटक कर शहर में आई जंगली बिल्ली को वन में छोड़ा
सिरसी-कारवार
कुमटा तालुक के गोकर्ण में एक जंगली बिल्ली एक घर में घुस गई। वन अधिकारियों ने उसकी रक्षा कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। गोकर्ण के महाबलेश्वर मंदिर के पश्चिम द्वार के सामने घर की छत पर जंगली बिल्ली डर की वजह से चक्कर काट रही थी। लोगों ने उसकी सूचना वन अधिकारियों को दी। वन अधिकारियों ने सर्प विशेषज्ञ तदडी के अशोक नायक को बुलवाकर जंगली बिल्ली को सुरक्षित जंगल में छुड़वाया। उस बिल्ली को पकडऩे व जंगल में छोडऩे मे दुकानदारों ने मदद की। जंगली बिल्ली की नाक हमेशा गीली रहती है। अपने भोजन की तलाश वह सूंघ कर करती है। उसके कानों में बाल होते हैं। उसकी सूंघने की क्षमता अधिक होती है। जंगली बिल्ली की आंखें रात के वक्त चमकती हैं।
.............................................................................
छियालीस हजार रुपए की शराब जब्त
हुब्बल्ली
ऑटो के माध्यम से अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा था। आबकारी विभाग अधिकारियों ने छापा मारकर ऑटोरिक्शा जब्त कर 46 हजार रुपये की शराब जब्त कर ली। शहर के पी बी मार्ग पर स्थित अंजुमन शादी महल क सामने ऑटोरिक्शा में शराब ले जाया जा रहा था। जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने ऑटो पर छापा मारा। चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। अधिकारियों ने ऑटो व 162 लीटर शराब जब्त कर ली। कर्नाटक अधिनियम का उल्लंघन करने संबंधित मामला दर्ज किया गया है। आबकारी अपर आयुक्त तथा संयुक्त आयुक्त के निर्देशानुसार आबकारी अधीक्षक नेत्रा उप्पार के नेतृत्व मे कार्रवाई की गई जिसमें जॉन वर्गिस, सिद्दप्पा कम्मार, आईडी कित्तुर सहित कई उपस्थित थे।
Published on:
09 Oct 2021 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
