पुलिस आयुक्त रमण गुप्ता का चौंकाने वाला बयान
हुब्बल्ली
हुब्बल्ली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त रमण गुप्ता ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है कि इतने बड़े शहर में हर दो महीने में एक हत्या होती है तो यह सामान्य बात है।
पुरानी हुब्बल्ली थाना क्षेत्र के संतोषनगर में नागराज चेलवादी की हत्या के बाद किम्स के मुर्दाघर का दौरा करने के बाद पुलिस आयुक्त रमण गुप्ता ने ऐसा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या की उचित जांच कर रही है। किस कारण हत्या हुई है इसकी जांच की जाएगी।
जब हत्याएं होती हैं तो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने के बारे में बयान देना स्वाभाविक है परन्तु पुलिस आयुक्त का हत्याएं सामान्य है कहना व्यवस्था का प्रतिबिंब है।
गौर तलब है कि शहर के नेकारनगर स्थित संतोष नगर में ऑटो रिक्शा में आए चार-पांच लोगों के गिरोह ने नागराज चलवदी की आंखों में लालमिर्च पाउडर फेंक कर धारदार हथियारों से हमला कर निर्मम हत्या की थी। नागराज के साथ मौजूद एक अन्य युवक पर भी हमला किया था परन्तु वह जान बचाकर वहां से फरार हो गया था। कसबापेट थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।