
लोकतांत्रिक त्योहार के लिए तीन दिन बाकी
विजयपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. विजयमहांतेश दानम्मनवर ने कहा कि लोकतांत्रिक त्योहार के लिए और तीन दिन बाकी हैं। सभी मतदाता अपने परिवार के मतदाताओं के साथ मतदान केन्द्र को आकर मतदान करना चाहिए।
वे विजयपुर में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, महा नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला स्वीप समिति के संयुक्त तत्वावधान में शहर के श्री सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में मतदान जागरूकता के लिए आयोजित विशाल मानव श्रंखला का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि अनूठा विशाल 120 मीटर लम्बा ध्वज प्रदर्शित कर लोगों में जागरूकता पैदा की गई है। 10 मई को मतदान के दिन लोकतांत्रिक त्योहार का दिन है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल शिंदे ने कहा कि लोकतांत्रिक त्योहार को तीन दिन ही बाकी हैं। मतदान के लिए आवश्यक सारी तैयारियां करली गई हैं। साथ में मतदान केन्द्रों को सजाकर मतदाताओं को आकर्षित करने की दिशा में तैयार किए गए हैं। सभी मतदाताओं को लोकतांत्रिक त्योहार की खुशी में भाग लेकर अपने अनमोल वोट ते अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
जिला पुलिस अधीक्षक एच.डी. आनंद कुमार ने कहा कि मतदान का दिन नजदीक आरहा है। सभी नागरिकों को निर्भय होकर अपने परिवार के साथ आकर मतदान करना चाहिए। मुक्त न्यायुक्त चुनाव के लिए आवश्यक बंदोबस्त किए गए हैं। किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित ना होकर मतदान करना चाहिए।
शहर के गांधी सर्कल में मतदान जागरूकता को संबंधित मानव श्रंखला का निर्माण कर मतदाताओं को आकर्षित किया गया। एक कि.मी. लम्बे ध्वज को श्री सिद्धेश्वर मंदिर से गांधी सर्कल मार्ग से कंदगल हनुमंतराय रंगमंदिर तक करीब 2 कि.मी. रैली में चलकर आमजन में मतदान की जागरूकता फैलाई गई।
इस अवसर पर घोड़ा नृत्य, मोर नृत्य समेत विभिन्न कला समुहों ने जानपद नृत्य प्रस्तुत किया। महिलाओं की बाइक रैली, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की झांकियां समेत विविध विभागों के अधिकारी, कर्मचारी समेत 800 से अधिक लोगों ने भाग लेकर आमजन में पर्चे बांट कर जागरूकता पैदा की गई। श्री सिद्धेश्वर मंदिर से गांधी सर्कल मार्ग से गुजरते हुए कंदगल हनुमंतराय रंगमंदिर तक करीब 2 कि.मी. रैली में चलकर जनता में मतदान संबंधित जागरूकता फैलाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस पर्यवेक्षक डॉ. बी. नवीनकुमार, महा नगर निगम आयुक्त विजयकुमार मेक्कलकी, जिला पंचायत मुख्य योजना अधिकारी निंगप्पा गोठे समेत जिला पंचायत, जिला स्वीप समिति के सदस्य, विविध अधिकारी आदि उपस्थित थे।
जिला पंचायत योजना उप निदेशक ए.बी. अल्लपुर, कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक बी. नागराज, विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को सशक्तिकरण विभाग अधिकारी राजशेखर दैवाडी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक के.के. चौहान, स्वीप समिति की आइकान सहना कूडिगनूर समेत अन्य कई उपस्थित थे।
...................................................
Published on:
08 May 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
