
सडक किनारे व्यापार करने वाले व्यापारियों ने दिया धरना
इलकल (बागलकोट).
नगर सभा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बिना किसी सूचना के गुरूवार को तड़के सड़क के किनारे खाद्य पदार्थ और फल-फूल का व्यापार करने वाले व्यापारियों के ठेलों एवं अन्य सामग्रियों को हटाए जाने के विरोध में दुकानदारों ने शुक्रवार को नगर सभा के सामने धरना दिया।
फुटपाथी व्यापारियों ने नगर सभा आयुक्त श्रीनिवास जाधव को ज्ञापन सौंपा और कहा कि नगर व्यवसाय समिति के संज्ञान में लाए बिना तथा बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक सड़क किनारे व्यापार करने वालों के ठेलों एवं अन्य सामग्रियों को हटाना कानून का उल्लघंन है। व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नगर सभा को करनी होगी। बार बार नगर सभा अधिकारी फुटपाथी दुकानदारों को परेशान न करें।
सडक किनारे व्यापारी संघ के अध्यक्ष पवाडप्पा चलवादी ने कहा कि व्यवसाय समिति के संज्ञान में लाए बिना ठेलों को नहीं हटाना चाहिए। बस स्टैंड के सामने वेंडर-झोन यानी विक्रेता क्षेत्र करना चाहिए। शीघ्र ही व्यवसाय समिति की बैठक बुलाकर चर्चा की जानी चाहिए।
नगर सभा आयुक्त श्रीनिवास जाधव ने कहा कि सड़क किनारे व्यापार करने वाले व्यापारियों से किसी को भी समस्या नहीं होनी चाहिए। जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो इस तरह से व्यापार करना चाहिए। जनता की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई करना अनिवार्य होता है।
आयुक्त ने कहा कि फुटपाथ का निर्माण लोगों की आवाजाही में सुविधा के लिए किया गया है। व्यापारियों को फुटपाथ का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। यह समझाइश व्यवसाय समिति वाले को ही करनी चाहिए। बागलकोट जिले में प्रप्रथम इलकल में वेंडर-झोन बनाने के लिए विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने इच्छा जताई है। शिध्र ही कार्यरूप में लाया जाएगा।
आयुक्त ने कहा कि सड़क किनारे अंडा चावल का व्यापार करने वाले से आमजन को काफी समस्या हो रही है। इस बारे में अनेकों ने शिकायत की है। अपने ठेले या कपाट के तीनों बाजू में पर्दा लगा कर व्यापार करना चाहिए। किसी को समस्या न हो इस तरह से व्यापार करने पर नगर सभा प्रशासन भी सदा सहयोग करेगा। अगर कोई आप से पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत करें।
सडक किनारे व्यापारीयों की ओर से दिए गए धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नगरसभा पूर्व अध्यक्ष देवानंद काशप्पनवर धरना स्थल पर आए और व्यापारीयों से सारी बातें सुनी। नगरसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात करने के बाद समझाइश की गई।
धरना प्रदर्शन में नगर व्यवसाय समिति के सदस्य एवं फुटपाथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष पवाडप्पा चलवादी, शांता हडपद, अल्लासाब बागवान, रियाज मकानदार, शंकरप्पा झलकी, शंकरप्पा कल्गुडी, मुर्तुजबी करूडगी सहित बड़ी संख्या में ठेला व्यापार करने वाले मौजूद थे।
....................................................
Published on:
08 Dec 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
