17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां होती है हर मन्नत पूरी, काले पत्थर से बनी है तुलजा भवानी माता की प्रतिमा

होगी विशेष पूजा, दिनभर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा मंदिर हुब्बल्ली के दाजिबानपेट का तुलजा भवानी मंदिर चैत्र नवरात्रि पर विशेष

2 min read
Google source verification
Tuljabhavani Temple

Tuljabhavani Temple

ऐसी मान्यता है कि शहर के दाजिबानपेट स्थित तुलजा भवानी मंदिर में मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है। यही वजह है कि श्रद्धालु यहां परिवार व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर मां के दरबार में आते हैं और मन्नत मांगते हैं। मन्नत फलीभूत होने पर वे पूजा-पाठ करवाते हैं। तुलजा भवानी मंदिर में चैत्र मास की नवरात्र का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके साथ ही नववर्ष पर भी विशेष आयोजन होंगे। मंगलवार सुबह 6 बजे से यहां पूजा शुरू होगी। मंदिर भक्तों के लिए दिनभर खुला रहेगा। हर मंगलवार को सायं 7 बजे मां को चांदी की पालकी में बिठाकर मंदिर की पांच परिक्रमा की जाती है।
काले पत्थर से बनी प्रतिमा
मंदिर में तुलजा भवानी की काले पत्थर से बनी प्रतिमा है। मां को चांदी का मुकुट पहनाया गया है। तुलजा भवानी मंदिर परिसर में ही भगवान गजानन की काले पत्थर की प्रतिमा तथा भगवान दत्तात्रेय की मार्बल से बनी प्रतिमा है। भवानी देवी दुर्गा का एक रूप है जिसे कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना समेत नेपाल में भी पूजा जाता है। वह अपने भक्तों के लिए वरदान देने वाली मां के रूप में मानी जाती हैं और असुरों को मारकर न्याय देने की भूमिका निभाती हैं।
मां के नौ अवतार की पूजा
मंदिर के पुजारी राजू हबीब, सीमा हबीब एवं बजरा हबीब ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य ही लम्बे समय से मंदिर में पूजा-पाठ का कार्य करते आ रहे हैं। वे बताते हैं कि शारदीय नवरात्रि का पर्व यहां खास होता है। इन दिनों में मां के नौ अवतार की पूजा की जाती है। विजयादशमी को इसका समापन होता है। उस दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। मंदिर वैसे रोजाना सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। प्रतिदिन सैकड़ों भक्तगण मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। भक्तों की मां के प्रति बहुत आस्था है। भक्तगण यहां पूजा करवाते हैं। मंदिर परिसर में ही पीपल का पेड़ है। मंदिर में फल, नारियल, गुड़, चावल अर्पण कर सकते हैं।

...
हर मनोकामना पूर्ण करती हैं माता
मंदिर की खासियत यह है कि इस मंदिर में आकर तुलजा भवानी मां से जो भी मन्नत मांगी जाती है वह जरूर पूरी होती है। बिजनस में बढ़ोतरी, उत्तम स्वास्थ्य एवं संतान सुख की मन्नतें यहां पूरी हुई है। मां से यदि सच्चे मन से कुछ भी मांगा जाए तो मां जरूर देती है।
- ऐलमा हबीब, पुजारी, तुलजा भवानी मंदिर, हुब्बल्ली।
...