
उडुपी-मेंगलूरू एक्सप्रेस बसों में यात्री कर रहे नियमों का उल्लंघन
मेंगलूरु
केंद्र तथा राज्य सरकार ने लॉकडाउन में ढील देकर कुछ सेवाओं को शुरू किया है परन्तु अनेक लोग लॉकडाउन के नियमों का समुचित पालन नहीं कर रहे। रविवार से शुरू हुई उडुपी-मेंगलूरु के बीच परिवहन करने वाली एक्सप्रेस बसों में कई लोग किसी प्रकार का कोई सामाजिक अंतर बनाए नहीं रखते हुए सफर करते नजर आ रहे हैं।
नियमानुसार एक बस में तीस यात्रियों को ही बैठाना चाहिए, मास्क पहनना व सैनिटाइजर का उपयोग भी जरूरी है परन्तु उडुपी के लिए परिवहन कर रहे एक्सप्रेस बसों के परिचालक किसी भी सामाजिक अंतर का पालन किए बिना ही बस की सीटों को भरने के अलावा खड़े होकर सफर करने का मौका दे रहे हैं।
यात्रियों ने आरोप लगाया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से सरकार ने सामाजिक अंतर का पालन करने के निर्देश दिए हैं परन्तु कुछ लोग इन्हें ताक पर रखकर बर्ताव कर रहे हैं।
Published on:
02 Jun 2020 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
