
लिंगनमक्की तुंगा बांध में जल प्रवाह बढ़ा, पानी छोड़ा
पश्चिमी घाट के इलाकों में भारी बारिश
बांध का वर्तमान भराव 1770 फीट जबकि अधिकतम 1819 है
शिवमोग्गा. मलेनाडु में मानसूनी बारिश तेज हो गई है। रविवार को पश्चिमी घाट के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस से नदियों में पानी का प्रवाह बढ़ गया है। प्रमुख जलाशयों में भारी मात्रा में प्रवाह में बढ़ोतरी हुई है।
रविवार की सुबह तक, राज्य की प्रमुख जलविद्युत उत्पादन केंद्र लिंगनमक्की बांध का प्रवाह बढक़र 52,374 क्यूसेक हो गया है। 1285 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान बांध जल स्तर 1770 (अधिकतम स्तर - 1819) फीट है।
तुंगा बांध में पानी का प्रवाह बढक़र 42,719 क्यूसेक हो गया है। पहले से ही बांद के अधिकतम स्तर पर पहुंचने के चलते पानी की निकासी भी उतनी ही हो रही है जितनी आवक हो रही है।
बांध के 21 गेट खोले
बकाया भद्रा बांध बेसिन में भी व्यापक बारिश हो रही है। रविवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार बांध में आवक बढ़कर 12169 क्यूसेक हो गई है। वर्तमान बांध का जल स्तर 145 (अधिकतम स्तर - 186) फीट है। रविवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में होसनगर में 140.2 मिमी. (मिली मीटर), सोरब में 83 मिमी, सागर में 77.8 मिमी, तीर्थहल्ली में 61.2 मिमी, भद्रावती में 34.4 मिमी, शिकारीपुर में 44.8 मिमी, शिवमोग्गा में 12.4 मिमी बारिश हुई है। रविवार सुबह से जिले के घाट क्षेत्र समेत जिलेभर में मानसूनी बारिश तेज हो गई है। कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई है।
बल्लारी. खाली हुआ तुंगभद्रा जलाशय धीरे-धीरे भर रहा है। पिछले कुछ दिनों से जलाशय बेसिन में हो रही बारिश के कारण रविवार सुबह बांध में 59,500 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। जलाशय में केवल 3 टीएमसी पानी था अब 21.3 टीएमसी पानी जमा हुआ है। जलाशय का अधिकतम स्तर 1633 फीट है। रविवार का स्तर 1600 फीट है। यह जलाशय राज्य के बल्लारी, विजयनगर, कोप्पल और रायचूर जिलों की लाखों एकड़ जमीन को पानी देगा।
पहले ही नदी के क्षेत्र के कंपली, रामसागर, सूगुरु, इटगी, एरकल्लू और सिरुगुप्पा क्षेत्रों के किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। पौधों के गमले तैयार कर लिए हैं।
Published on:
24 Jul 2023 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
