
तुंगा जलाशय में कम हो रहा है जल संग्रह
शिवमोग्गा
शिवमोग्गा शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले गाजनूरु स्थित तुंगा जलाशय में दिन ब दिन जल संग्रह की मात्रा कम होती जा रही है। इसका सिधा असर शिवमोग्गा शहर के पेयजल आपूर्ति पर हो रहा है। जी हां पिछले कुछ दिनों से शहर के कुछ इलाकों में पेयजल की किल्लत की समस्या उपजी हुई है। शहर के विविध इलाकों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है।
शहर के जलग्रहण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में मानसून के बाद की बारिश नहीं हुई है। दूसरी ओर अधिक तापमान के कारण तुंगा डैम में जल संग्रह की मात्रा दिन ब दिन घटती जा रही है। प्रति दिन जलाशय से शिवमोग्गा जल शुद्दीकरण इकाई को आपूर्ति होने वाली पानी की मात्रा भी कम होती जा रही है। इसके चलते रोजमर्रा के जल आपूर्ति पर गंभीर असर हो रहा है।
सबकुछ बारिश पर निर्भर है
शहर में जल आपूर्ति की व्यवस्था डगमगा रही है। सबकुछ बारिश पर निर्भर है। शहर के जलग्रहण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बारिश होने पर तुंगा डैम में जल संग्रह अधिक होने पर जल आपूर्ति व्यवस्था सही होजाएगी। अगर बारिश नहीं होने पर आगामी दिनों में शिवमोग्गा शहर में पेयजल की समस्या ओर जटिल होने की सम्भवना है। जल मंडल अधिकारियों का कहना है कि हालात एसे ही रहेंगे तो दो या तीन दिन में एक बार जल आपूर्ति करना पड़ सकता है।
शहर के कुछ इलाकों में नियमित जल आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों को सिर दर्द बना हुआ है। स्थानीय निवासी इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग कर रहे हैं। यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा जल मंडल अधिकारियों को गंभीर समस्या होगई है।
24*7 जल आपूर्ति योजना अस्तव्यस्त
शिवमोग्गा शहर की जनसंख्या प्रति वर्ष अधिक होती जा रही है। इससे पानी का उपयोग करने वालों की मात्रा भी अधिक हो रही है। इसके अंतर्गत जल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। शिवमोग्गा शहर में क्रियान्वयन की जा रही 24*7 योजना का क्रियान्वयन संपूर्ण अस्तव्यस्त हुआ है। और कुछ इलाकों में योजना कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। कछुआ चाल में कार्य चल रहा है। नई पानी टंकियों को संपर्क कर जल आपूर्ति करने का कार्य नहीं हुआ है। पुरानी व्यवस्था में बेकार हो रहा पानी पर अंकुश नहीं लगा है। इसके कारण हर साल पानी किल्लत पैदा हो रही है।
-लिंगराज मुलगुंदमठ, सेवा निवृत प्राध्यापक,
नए पम्प हाउस की आवश्यकता
शिवमोग्गा शहर की जनसंख्या तथा पानी के उपयोग के अनुसार जल शुद्दीकरण इकाई का उन्नयन किया जाना चाहिए। साथ में तुंगा जलाशय से शुद्दीकरण इकाई को जल आपूर्ति करने वाली व्यवस्था में भी काफी सुधार होने की जरूरत है। अधिक क्षमता वाले मोटर लगाना, नई तकनीक अपनाने की आवश्यकता है। इस दिशा में जनप्रतिनधियों तथा अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।
-विजय कुलकर्णी, सेवा निवृत अभियंता,
...........................................................
Published on:
27 May 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
