
बल्लारी रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन का स्वागत
बल्लारी
शिवमोग्गा से रेणुगुंटा जाने वाली नई रेलगाड़ी के बल्लारी स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्यों ने ट्रेन का स्वागत किया। यह नई ट्रेन शिवमोग्गा -रेणुगुंटा एक्सप्रेस ०६२२३ प्रत्येक बुधवार सुबह ६ बजकर १५ मिनट पर शिवमोग्गा से रवाना होकर मोलकाल्मुरु, रायदुर्ग, बल्लारी, गुंतकल मार्ग से रात ८ बजकर ५ मिनट पर रेणुगुंटा पहुंचेगी। इस ट्रेन से तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर सुगम हो जाएगा। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन बुधवार रात ९ बजकर ४५ मिनट पर रेणुगुंटा स्टेशन से रवाना होकर गुरुवार सुबह ११ बजकर ४५ मिनट पर शिवमोग्गा स्टेशन पर पहुंचेगी। बुधवार दोपहर १ बजे बल्लारी रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां इस ट्रेन का जोर-शोर से स्वागत किया गया। इस दौरान जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वी. रविकुमार, कार्यकारी समिति सदस्य, बल्लारी रेलवे स्टेशन विकास समिति के सदस्य टी. श्रीनिवासराव, रेलवे उपभोक्ता समिति के नेता भरत जैन, सूरजमल जैन, संतोष, अरविंद, विश्वनाथ एवं श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।
Published on:
15 Nov 2019 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
