हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम में विपक्ष की नेता सुवर्णा कल्लकुंटला ने कहा कि वीणा बारद्वाड ने महापौर बनने के बाद लोगों की समस्याओं, तकलीफों को सुनने के बजाए गायब ही हो गई हैं। पिछले दस दिनों से हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से लोग मुसीबत में फंसकर परेशान हो गए हैं।
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम में विपक्ष की नेता सुवर्णा कल्लकुंटला ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम में विपक्ष की नेता सुवर्णा कल्लकुंटला ने कहा कि वीणा बारद्वाड ने महापौर बनने के बाद लोगों की समस्याओं, तकलीफों को सुनने के बजाए गायब ही हो गई हैं। पिछले दस दिनों से हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से लोग मुसीबत में फंसकर परेशान हो गए हैं। जनता की मुसीबत में काम आने के बजाए सत्ताधारी पार्टी ने लापरवाही बरती है। उन्होंने कहा कि महानगर निगम आयुक्त और महापौर को बारिश के लिए क्या किया है, कितनी राशि रखी ही इस बारे में जनता को बताना चाहिए। जनता की समस्याओं का समाधान नहीं तो बजट पेश क्यों किया। जब महानगर के पास पैसा नहीं हो तो एक हजार करोड़ रुपए का बजट क्यों पेश किया।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल्लकुंटला ने कहा कि पिछले महापौर ने सम्मान, अभिवादन में ही पूरा साल गंवा दिया। नगर निगम के सफाई कर्मियों को सुबह घटिया नाश्ता देने के बाद भी ठेकेदार पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक प्रसाद अब्बय्या ने सफाई कर्मियों को दिए जा रहे नाश्ते की घटिया गुणवत्ता के बारे में आवाज उठाई है। सफाई कर्मियों को दिए जा रहे नाश्ते को बंद करके उनके खाते में पैसे जमा कराने के बारे में विधानसभा में चर्चा की है, जिसका हम स्वागत करते हैं। जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड तथा महानगर निगम आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी से तुरन्त सफाई कर्मियों के खाते में पैसा जमा करवाने की हम मांग करेंगे।
पार्किंग की निविदा देने से नगर निगम को आय प्राप्त होती थी। परन्तु इसे बंद किया है।
महानगर निगम को आय के स्रोतों को बंद नहीं करना चाहिए बल्कि नए नए स्रोतों को जुटाना चाहिए। इस बारे में हम 31 जुलाई को होने वाली महानगर निगम की साधारण सभा में इस बारे में आवाज उठाएंगे। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता दीपा गौरी, मोहन हिरेमनी आदि उपस्थित थे।
अभी पिछले बजट का कार्य ही शुरू नहीं हुआ
सुवर्णा ने कहा कि महानगर निगम के पिछले आयुक्त डॉ. गोपालकृष्ण बी ने पिछली बार के बजट में हर वार्ड के 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, परन्तु एक भी कार्य आदेश नहीं दिया। इसके बाद वर्तमान बजट में हर वार्ड को 75 लाख रुपए देने की घोषणा की है। पिछले बजट का ही कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
नेता विपक्ष कार्यालय का उद्घाटन कल
सुवर्णा कल्लकुंटला ने कहा कि बुधवार 26 जुलाई को महानगर निगम विपक्ष के नता कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड, मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर, विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर, विधायक प्रसाद अब्बय्या कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। विधायक एनएच कोनरेड्डी, महानगर निगम की महापौर वीणा बारद्वाड़, उपमहापौर सतीश हानगल, धारवाड़ ग्रामीण जिला कांग्रस अध्यक्ष अनिल कुमार पाटील, महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन हल्लूर, शिवलीला विनय कुलकर्णी, दीपा गौरी समेत कई गणमान्य भाग लेंगे।