19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर कन्नड़ जिले में ब्लैक फंगस का पहला मामला, बेलगावी में व्हाइट फंगस ने भी दी दस्तक

उत्तर कन्नड जिले के दांडेली सरकारी अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती हुए रोगी की आंखें सूजी होने पर चिकित्सकों की जांच के दौरान ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई। उधर, धारवाड़ के किम्स अस्पताल में राज्य के विभिन्न जिलों के 77 तथा बाहरी राज्य के एक रोगी सहित कुल 78 जनों का ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है। इस बीच बेलगावी में दो कोरोना संक्रमितों में व्हाइट फंगस पाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
उत्तर कन्नड़ जिले में ब्लैक फंगस का पहला मामला, बेलगावी में व्हाइट फंगस ने भी दी दस्तक

उत्तर कन्नड़ जिले में ब्लैक फंगस का पहला मामला, बेलगावी में व्हाइट फंगस ने भी दी दस्तक

सिरसी -कारवार. उत्तर कन्नड जिले में पहली बार ब्लैक फंगस पाया गया है इससे जिले की जनता सहमी हुई है। जिले के दांडेली सरकारी अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती हुए एक रोगी में संक्रमण पाया गया है।

कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती हुए रोगी की आंखें सूज गई थी। चिकित्सकों की जांच के दौरान ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई। अतिरिक्त इलाज के लिए इस व्यक्ति को मंगलूरु भेजा गया है। फिलहाल पहाड़ी क्षेत्र दांडेली में संक्रमण पाया गया है। तटीय क्षेत्र में अभी तक ब्लैक फंगस संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हुई है। दांडेली में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। छोटे से तालुक में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी पाया गया है, इससे आमजन की चिंता बढ़ी है।

किम्स में ब्लैक फंगस के 78 मामले

धारवाड़ के किम्स अस्पताल में राज्य के विभिन्न जिलों के 77 तथा बाहरी राज्य के एक रोगी सहित कुल 78 जनों का ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में धारवाड़ जिले के 18 संक्रमित हैं। बेलगावी और बागलकोट के 16-16, गदग और कोप्पल के 05-05, रायचूर, हावेरी और विजयपुर के 04-04, बल्लारी के 02, उत्तर कन्नड, तुमकूरु, चित्रदुर्ग और बल्लारी के एक मरीज का इलाज चल रहा है।

अब व्हाइट फंगस ने भी दी बेलगावी में दस्तक

बेलगावी में कोरोना की दूसरी लहर भयानक रूप ले रही है इसी बीच ब्लैक फंगल ने लोगों की नींद उड़ाई है, तो अब व्हाइट फंगस ने दस्तक दी है। बेलगावी के दो कोरोना संक्रमितों में व्हाइट फंगस पाया गया है, इसकी जांच के लिए प्रयोगशाला को नमूने भेजे गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसवी मुन्याल ने कहा कि दो संक्रमितों में व्हाइट फंगस भी पाया गया है, इसके नतीजे आने के बाद पुख्ता जानकारी मिलेगी।