19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद

आंध्र प्रदेश विधानसभा से तेदेपा के 14 सदस्य निलंबित

विधानसभा अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम ने तेदेपा के 14 विधायकों को निलंबित कर दिया।

Google source verification

विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश विधानसभा में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) विधायकों ने मानसून सत्र के शुरुआती दिन गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया। तेदेपा सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर विस अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नायडू करोड़ रुपए के आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम (एपीएसएसडीसी) घोटाले में कारागार में बंद हैं। तेदेपा सदस्यों ने विस अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम से नायडू की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। तेदेपा सदस्य इस मांग को लेकर विस अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और सीताराम की ओर कागज फेंके। सदन में कुछ समय तक हंगामा होते रहा। तेदेपा सदस्यों में पार्टी प्रमुख नायडू के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान पार्टी विधायक सह अभिनेता एन. बालकृष्ण ने मुंछों पर ताव फेरे सत्ताधारी वाईएसआरसीपी विधायकों को चुनौती दी, जिससे सदन में फिर से हंगामा शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम ने तेदेपा के 14 विधायकों को निलंबित कर दिया। उन्होंने तेदेपा के तीन विधायकों को उनके आचरण के लिए इस सत्र के अंत तक निलंबित कर दिया है।