दरअसल, धर्मसागर झील में इंजीनियरिंग के कुछ छात्र घूमने गए थे। इस दौरान झील में एक पत्थर पर खड़ी होकर रम्या नाम की एक छात्रा मोबाइल फोन से सेल्फी ले रही थी। उसी समय अचानक से रम्या का पांव फिसल गया और वो झील में गिर गई। अपने आपको डूबते देख रम्या बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी।