
छात्रों हितों में जगन सरकार का नया कदम, खाने और हॉस्टल शुल्क के लिए मिलेगी आर्थिक मदद
(अमरावती,हैदराबाद): आंध्र प्रदेश में छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को जगन्ना वासथी दीवेना नामक योजना की शुरुआत की। इसके अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के बाद अलग-अलग कोर्सेस की पढ़ाई करने वाले छात्रों को छात्रावास और भोजनालय खर्च देने का प्रावधान है।
प्रदेश के विजयनगरम जिले से इस योजना को हरी झंडी दिखाई गई। बताया गया है कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा लेने वाले 11,87,904 छात्र योजना से लाथान्वित होंगे। योजना का बजट 2300 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने लैपटॉप पर एक क्लिक के साथ ही सभी लाभान्वित छात्रों की माताओं के बैंक अकाउंट में पहली किस्त के रूप में कुल 1100 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए।
इस तरह मिलेगी मदद...
योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश देने का प्रयास भी किया गया है। जिन छात्रों के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है उन्हें इसका लाभ मिलेगा। हर साल फरवरी और अगस्त में दो किस्तों में सभी लाभान्वित छात्रों की माताओं के बैंक अकाउंट में राशि जमा कराई जाएगी। योजना के तहत हर आईटीआई छात्र को 10 हजार, पॉलिटेक्निक के छात्रों को 15 हजार जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसम
Published on:
24 Feb 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद
आंध्र प्रदेश
ट्रेंडिंग
