20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों हितों में जगन सरकार का नया कदम, खाने और हॉस्टल शुल्क के लिए मिलेगी आर्थिक मदद

Andhra Pradesh: प्रदेश (Andhra Pradesh News In Hindi) के विजयनगरम जिले से इस (Jagananna Vasathi Deevena Scheme Details In Hindi) योजना को हरी झंडी दिखाई गई...

less than 1 minute read
Google source verification
Jagananna Vasathi Deevena Scheme Details In Hindi

छात्रों हितों में जगन सरकार का नया कदम, खाने और हॉस्टल शुल्क के लिए मिलेगी आर्थिक मदद

(अमरावती,हैदराबाद): आंध्र प्रदेश में छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को जगन्ना वासथी दीवेना नामक योजना की शुरुआत की। इसके अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के बाद अलग-अलग कोर्सेस की पढ़ाई करने वाले छात्रों को छात्रावास और भोजनालय खर्च देने का प्रावधान है।


प्रदेश के विजयनगरम जिले से इस योजना को हरी झंडी दिखाई गई। बताया गया है कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा लेने वाले 11,87,904 छात्र योजना से लाथान्वित होंगे। योजना का बजट 2300 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने लैपटॉप पर एक क्लिक के साथ ही सभी लाभान्वित छात्रों की माताओं के बैंक अकाउंट में पहली किस्त के रूप में कुल 1100 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए।

इस तरह मिलेगी मदद...

योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश देने का प्रयास भी किया गया है। जिन छात्रों के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है उन्हें इसका लाभ मिलेगा। हर साल फरवरी और अगस्त में दो किस्तों में सभी लाभान्वित छात्रों की माताओं के बैंक अकाउंट में राशि जमा कराई जाएगी। योजना के तहत हर आईटीआई छात्र को 10 हजार, पॉलिटेक्निक के छात्रों को 15 हजार जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसम

आंध्रप्रदेश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...