
naidu file photo
(हैदराबाद): आँध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सिर्फ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की शिकायतों पर प्रतिक्रिया दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में चुनाव आयोग से कहा कि परियोजनाओं पर सरकार द्धारा की गई समीक्षा बैठकों पर आपत्ति न करें। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने अपने 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में ऐसे चुनाव कभी नहीं देखे हैं। पिछले सप्ताह बेमौसम बारिश और गर्मी की तेज लहरों के कारण 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस पर बाबू नायडू ने सवाल किया कि प्राकृतिक आपदाओं पर एहतियाती कदम उठाने के लिए, क्या मुख्यमंत्री के पास अधिकारियों को निर्देश देने की कोई शक्ति नहीं है? आँध्रप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी द्विवेदी ने टिप्पणी की थी कि मुख्यमंत्री के पास विभागवार समीक्षा बैठकें आयोजित करने का कोई अधिकार नहीं है।
मुख्यमंत्री नायडू ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सवाल किया कि राज्य के मुख्यमंत्री होने के रूप में वे पोलावरम परियोजना, राजधानी शहर अमरावती के निर्माण, पेयजल की कमी पर समीक्षा बैठक क्यों नहीं कर सकते हैं?
बाबू नायडू ने क्रोध प्रकट करते हुए कहा कि खुफिया प्रमुख को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट न करने के लिए कहने वाले मुख्य चुनाव अधिकारी कौन होते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी अपनी सीमा पार कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों में यह कहां लिखा है कि खुफिया प्रमुख को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट नहीं करना चाहिए। जैसे केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (आईबी) प्रमुख प्रधानमन्त्री को रिपोर्ट करते हैं, उसी तरह राज्य के आईबी प्रमुख भी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेंगे। मुख्यमंत्री नायडू का कहना है कि केंद्रीय चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर हस्तक्षेप कर, मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित समीक्षा बैठकों को रोकने का कोई अधिकार नहीं है।
Published on:
26 Apr 2019 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद
आंध्र प्रदेश
ट्रेंडिंग
