17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थमा चुनाव प्रचार, चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में नगदी और नशीले पदार्थ बरामद

इस बार चुनाव में आंध्र के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की साख व किस्मत दोनो दांव पर लगी है...

less than 1 minute read
Google source verification
cash

cash

(हैदराबाद): लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। साथ में आंध्र प्रदेश में विधानसभा के लिए भी मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीट हैं। आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया है। इसी के साथ चुनावी सभा करने या किसी भी प्रकार रैली निकालने या शोर शराबा करने पर प्रतिबंध लग गया है। इस बार चुनाव में आंध्र के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की साख व किस्मत दोनो दांव पर लगी है।


राज्य के विभिन्न इलाकों से बहुत ही चिंता बढ़ा देने वाली बात सामने आई है। आंध्र प्रदेश चुनाव में धनबल के प्रदर्शन में पीछे नहीं रहा। आंध्र में रिकॉर्ड नकदी बरामद हुई है। आंध्र से अब तक 110 करोड़ से ज्यादा नगदी, 23 करोड़ से ज्यादा की शराब और 100 किलो सोना और 325 किलो चांदी बरामद की गई है। ऐसे में निष्पक्ष और साफ सुथरे चुनाव कराने कराने की बड़ी चुनौती चुनाव आयोग के सामने खड़ी है।