(हैदराबाद): रविवार का दिन बड़े—बड़े अग्निकांड का गवाह बना। दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से 43 लोगों की जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में 33 लोग एक ही गांव के थे। इधर आंध्रप्रदेश के चितूर जिले में स्थित तिरुमाला मंदिर के पास लड्डू बनाने की रसोई में आग लग गई। भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए मंदिर के आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आग लगने की ख़बर मिलने के बाद चारों तरफ भगदड़ गच गई। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। क्योंकि रसोई में काम करने वाले सभी कर्मचारी रसोई से बाहर आ गए थे। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।