
मंत्री बोले, उन्नत अनुसंधान एवं विकास के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है हैदराबाद
हैदराबाद. तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री के.टी. रामा राव ने शुक्रवार को कहा कि अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी), डिजाइन तथा इंजीनियरिंग का उन्नत केंद्र स्थापित करने के लिए हैदरबाद पसंदीदा स्थल बन गया है।
श्री राव ने हैदराबाद के पास शमशबाद में एक उन्नत उर्जा अनुसंधान एवं नवाचार केंद्र ‘अमरा राजा ई + ऊर्जी प्रयोगशाला’ की आधारशिला रखने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इस मौके पर उन्होंने 9,500 करोड़ रुपए की लागत से अमरा राज बैटरीज लिमिटेडस गिगा-कोरिडोर इनिश्यटिव निर्मित होने वाले अनुसंधान एवं नवाचार केंद्र के महत्व को रेखांकित किया। दिवितिपल्ली स्थित अमरा राज बैटरीज लिमिटेड’स गिगा-कोरिडोर लिथियम-आयन सेल एवं बैटरी निर्माण का गिगाफैक्ट्री है। यह भारत को सतत ऊर्जा एवं चलते-फिरते उपाय की दिशा में बढ़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
उन्होंने कहा कि गीगा कारखानों में लिथियम-आयन प्रौद्योगिकियों का उभरता परिदृश्य भारत में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस वजह से इस बढ़ती प्रौद्योगिकी की सफलता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर अनुसंधान एवं नवाचार पर ध्यान देना अनिवार्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भारत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को अपनाने की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहा है, घरेलू, उन्नत आत्मनिर्भर आपूर्ति शृंखला पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना देश के इलेक्ट्रिक गतिशीलता में परिवर्तन को साकार करने में सहायक होता है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टिकाऊ एवं साझा गतिशीलता भारत के भविष्य का प्रतिनिधित्व करेगी। इस दौरान उन्होंने इस दूरंदेशी पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में अमारा राजा के विवेकपूर्ण निवेश पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में अमरा राजा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने अमरजा के 35 वर्षों के अस्तित्व पर बोलते हुए कहा कि इसकी औसत आयु अभी भी प्रभावशाली 31 वर्ष है। यह गतिशीलता अमरजा को परिवर्तनकारी पहल करने के लिए सशक्त बनाती है, जैसा कि हाल ही में इस कार्यक्रम में प्रदर्शित उल्लेखनीय उपलब्धि से पता चलता है।
Published on:
11 Aug 2023 06:34 pm

बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद तेलंगाना
तेलंगाना
ट्रेंडिंग
