28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, सात घायल

राज्य में दो हादसे

less than 1 minute read
Google source verification
breaking_news

दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

हैदराबाद. तेलंगाना में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और अन्य सात लोग घायल हो गए। राज्य में पहली दुर्घटना उस समय हुई जब तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की एक बस 36 यात्रियों को लेकर थोरूर से हैदराबाद जा रही थी और यादाद्री भुवनगिरी जिले के अड्डागुडुर मंडल के बोड्डुगुडेम के पास बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सूर्यापेट जिले के तिरुमलागिरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।
बाइक और कार में टक्कर
दूसरी दुर्घटना आज नलगोंडा जिले के चिंतापल्ली मंडल के नरशरलापल्ली में हुई। जहां एक मोटरसाइकिल और कार की आमने सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों और कार पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए देवरकोंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।