
तेलंगाना एसीबी ने कनिष्ठ सहायक को रिश्वत रंगे हाथ पकड़ा
तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को निर्मल जिले में उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
एसीबी सूत्रों के अनुसार शनिवार लगभग 11:32 बजे आरोपी वेग्यारापु अरुण कुमार को एसीबी ने उसके कार्यालय में तब पकड़ा जब उसने पिलेवर राजू के माध्यम से इस जिले के चकपल्ली गांव के शिकायतकर्ता एस सैयद कलीम (38) से आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी और स्वीकार की।
एसीबी की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि कुमार ने शिकायतकर्ता के पिता के आवासीय घर से संबंधित गिफ्ट डीड (उपहार विलेख) को कलीम के नाम पर पंजीकृत करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
इस तरह कनिष्ठ सहायक ने अपना सार्वजनिक कर्तव्य अनुचित और बेईमानी से निभाया। एक अन्य आरोपी पिलेवर राजू के दोनों हाथों की अंगुलियों के रासायनिक परीक्षण में सकारात्मक परिणाम मिले और रिश्वत की राशि उसके कब्जे से बरामद कर ली गई। विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और एसपीई तथा एसीबी मामलों के विशेष न्यायाधीश, करीमनगर के समक्ष पेश किया जाएगा।
Published on:
04 Nov 2023 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद तेलंगाना
तेलंगाना
ट्रेंडिंग
