
Video: असदुद्दीन ओवैसी का 'मियां भाई डांस' वीडियो हुआ वायरल, अपने बचाव में यह बोले AIMIM अध्यक्ष
(हैदराबाद): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने वायरल हो रहे उनके डांस वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि यह गलत प्रचार है। ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मीडिया को दिए बयान में कहा कि "हमारी पार्टी का चुनाव चिह्न पतंग है। इसलिए उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करने के बाद अपनी पार्टी का चिह्न लोगों को एक बार फिर याद दिलाने के लिए पतंग की डोर को खींचने का अभिनय किया था। किसी ने उसका वीडियो बना कर उसमें गलत तरीके से गाना जोड़ दिया और पोस्ट किया कि जैसे मैं गाने पर नाच रहा हूँ। यह लोगों को बहकाने के लिए किया गया है। दरअसल, मुझे ऐसी चीजों का शौक नहीं है। मैं ऐसे संगीत से दूर रहता हूँ और हमेशा रहूँगा। मीडिया को अपना बयान देने के बाद ओवैसी ने लोगों के लिए पतंग की डोर को खींचने का अभिनय फिर से किया।
बता दें कि हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। औरंगाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद उन्होंने अपने पार्टी चिह्न पतंग को खींचने का अभिनय किया था ताकि लोगों को उनका चुनाव चिह्न याद रहे। लोगों ने उसी का वीडियो बना लिया। किसी ने उस वीडियो में गाना जोड़ दिया और लिखा कि असदुद्दीन ओवैसी ने प्रचार के बाद गाने पर डांस किया। ओवैसी के गाने पर नाचने वाला यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया। जिसमें वह मियां भाई गाने पर नाचते दिखाई दे रहे है।
Published on:
19 Oct 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद तेलंगाना
तेलंगाना
ट्रेंडिंग
